नागपुर/दि.28- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में गत 21 मार्च को फोन कर 10 करोड रुपए की खंडनी मांगने और धमकाने के प्रकरण में बेलगांव से गिरफ्तार आरोपी जयेश पुजारा को आज नागपुर लाया गया. उसका मेडिकल करवाया गया है. उससे पूछताछ और गहन जांच चल रही है. इसके पहले भी जयेश पुजारा नाम से 14 जनवरी को बेलगांव जेल से गडकरी कार्यालय में धमकी का फोन किया गया था.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बेलगांव सेंट्रल जेल में फांसी की सजा का इंतजार कर रहे अपराधी जयेश पुजारा ने धमकी का फोन किया था. दूसरी बार भी पुजारा ने जेल से ही फोन करने की बात उजागर हुई है. इस प्रकरण में एक महिला का नाम भी समाने आया था. किंतु उसे पुलिस ने डिटेन नहीं किया है. आरोपी के पास मोबाइल और सीमकार्ड कैसे आए और अन्य कुछ आरोपी इस प्रकरण में लिप्त है क्या, इस बात का पुलिस पता लगा रही है.