महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गायकवाड को 14 दिनों की कस्टडी

मुंबई दि. 14– सत्ताधीश भाजपा के विधायक गणपत गायकवाड सहित 5 आरोपियों को उल्हासनगर चोपडा कोर्ट ने दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उल्लास नगर थाने में शिंदे गुट शिवसेना नेता पर गोलियां चलाने के आरोप में इन सभी को गिरफ्तार किया गया था.
आज सबेरे चोपडा कोर्ट में पेशी के समय कडा पुलिस बंदोबस्त था. न्यायाधीश भी प्रात: कोर्ट पहुंच गये थे. सरकारी वकील ने गणपत गायकवाड की दो दिनों की पुलिस कस्टडी और मांगी थी. जिसका गायकवाड के वकील ने कडा विरोध किया. दोनोें पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए.

Back to top button