महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गजानन कीर्तिकर शिंदे गुट में शामिल: आरोप-प्रत्यारोप शुरु

सियासत में एक बार फिर बड़ा बदलाव

मुंबई / दि. १२- पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के एक और सांसद ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हाथ थाम लिया है. जिसके कारण महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि, दिग्गज नेता और सांसद गजानन कीर्तिकर ने उद्धव ठाकरे गुट का साथ छोडकर अधिकारिक तौर पर शिंदे गुट में शामिल होने का फैसला किया है. शिवसेना सांसद संजय राऊत ने गजानन कीर्तिकर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने शिवसेना में रहकर सब कुछ हासिल करने के बाद छोड दिया है. आनेवाले दिनों में महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें भूल जाएगी. राऊत ने कहा कि, गजानन कीर्तिकर ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता का तमगा खो दिया है.
संजय राऊत ने कीर्तिकर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, जब कोई व्यक्ति किसी पार्टी के सारे महत्वपूर्ण पद और लाभ लेने के बाद निकल जाता है तब पार्टी के प्रति उसकी निष्ठा का सवाल पैदा होता है. संजय राऊत ने यह भी कहा कि, कीर्तिकर पांच बार विधायक रहे, दो बार सांसद रहे,मंत्री पद भी उन्हें दिया गया था. ऐसे में और किस लालसा उन्हें थी. राऊत ने कहा, मुझे तो जेल में डाला गया. तीन महीने तक मै जेल में रहा हूं. वह भी किसी कारण के बावजूद इसके मैने अपनी पार्टी का साथ नहीं छोडा. संकट के समय जो अपनी पार्टी और परिवार के साथ खडा रहता है वहीं सच्चा निष्ठावान होता है. संजय राऊत ने कहा कि, गजानन कीर्तिकर को कुछ दिनों में लोग भूल जाएंगे.

पिता ने पार्टी छोड़ी लेकिन बेटा हमारे साथ
राऊत ने कहा कि, गजानन कीर्तिकर ने भले ही उद्धव ठाकरे गुट को छोड दिया है, लेकिन उनके बेटे अमोल कीर्तिकर आज भी हमारे साथ है. वे निष्ठवान शिवसैनिक है.

Related Articles

Back to top button