मुख्य समाचारवाशिम

गजानन हाजिर हो, अन्यथा संपत्ति जब्त

वाशिम कोर्ट का कडा फर्मान

वाशिम /दि. 12– 16 साल की लडकी से छेडछाड प्रकरण में अनसिंग के फरार आरोपी गजानन दत्तराव घोलवे को 30 दिसंबर तक प्रस्तुत होने के आदेश जिला न्यायाधीश ने दिए. आरोपी के हाजिर न होने पर उसकी मालमत्ता जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. घटना गत 8 सितंबर को सबेरे 8.30 बजे घटी जब पीडिता पिसाई के लिए गई थी. मालेगाव पुलिस ने दफा 354 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया. आरोपी लगातार फरार है, उसका अग्रीम जमानत अर्जी खारिज हो गई है. ऐसे में पुलिस के अनुरोध पर आरोपी को धारा 82 सीआरपीसी के तहत 30 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने कहा गया है.

Back to top button