दो राज्यों की सीमा पर १७ जुआरियों को पकड़ा
अमरावती ग्रामीण विशेष दल और शिरजगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/दि.२३- अमरावती ग्रामीण के विशेष पुलिस दल और शिरजगांव कसबा पुलिस थाने की ओर से रविवार को दो राज्यों की सीमा पर संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में १७ जुआरियों (Gamblers) को हिरासत में लिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में आनेवाले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली थीं. यह सूचना मिलते ही अमरावती ग्रामीण विशेष दल और शिरजगांव पुलिस ने छापामार कार्रवाई की.
इस दौरान १७ जुआरियों को हिरासत में लिया और उनके पास से नगद 179530 व 17 मोबाईल मूल्य 126000 रुपये व वाहन मोटार सायकल 7 व टाटा इंडीगो मूल्य 630000 कुल 9 लाख 35 हजार 530 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन के मार्गदर्शन में एपीआय अजय आकरे, एपीआय गोपाल उपाध्याय, विजय अवचट, रवीद्र बावणे, सय्यद अजमत स्वप्नील तंवर, पंकज फाटे, रीना शेलोरकर, वसीम शहा सहित अन्यों ने की.