अमरावतीमुख्य समाचार

मुर्‍हा देवी में जुआं अड्डे पर छापा, 26 गिरफ्तार

9 लाख के माल की जप्ती, एक आरोपी भागा

अमरावती/दि.7-रहिमापुर थानांतर्गत मुर्‍हा देवी गांव में मोमीन शेख कदीर शेख के घर पर जुआं अड्डा शुरु रहने की खबर पेट्रोलिंग दौरान पीएसआय संजय शिंदे और उनके दल को मिलते ही उपविभागीय अधिकारी नायडू के मार्गदर्शन में थानेदार नीलेश देशमुख के दल ने दबीश दी. 26 आरोपियों को जुआं सट्टा, एक्का बादशाह खेलते पकड़ा. आरोपियों से नकदी 1 लाख 55 हजार के साथ 19 मोबाइल तथा 11 बाईक व जुआं सामग्री जब्त की जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
पकड़े गए आरोपियों में मोमीन शेख कदीर शेख (28, मुर्‍हादेवी), गोपाल किसन अस्वार (40, अंजनगांव), उमेश महादेव थोरात (30,कस्बेगव्हान), माधव उर्फ गजानन अशोक गाले (28, हंतोडा), सतीश किसननाथ शेलके (39, येवदा), राहुल प्रल्हाद खानापुरे (30, अंजनगांव सुर्जी), दिनेश गणेश गव्हाले (30, कापूसतलणी), उमेश सुरेश ईखार (48, अंजनगांव सुर्जी), शेखबुर्‍हान शेख कादर (55, कापूसतलणी), नंदकिशोर मोतीराम करंडे (62, रामगांव), सुमित मधुकर खेडकर (40, हसनापुर), मुक्तार अली लीयाकत अली (40, अंजनगांव), देवीदास कासीराम पातोड (52, वनोजा), भूषण विजय देशमुख (24, अंजनगांव), निवृत्ति पंजाबराव मिसाल (46, राहयापुर), श्रीकृष्ण अंबादास नवले (45, मुर्‍हादेवी), अंकुश प्रमोद शेलके (22, येवदा), दिनेश पुरुषोत्तम गायकवाड़ (45 कस्बेगव्हान), मो. एजाज मो. अयाज (30, कापुसतलणी), फईमोद्दीन शेरीफोद्दीन (30, कापुसतलणी), अनिल जानराव सदार (42,. चिंचोली), विनोद प्रकाश धर्माले (38, अंजनगांव), रुपेश रमेशराव मोरे (38, अंजनगांव), प्रशांत दुर्योधन मुरकुटे (36, अंजनगांव सुर्जी) का समावेश है. जबकि आरोपी मोहम्मद साबीर शेख बसीर (मुर्‍हादेवी) मौके से भाग जाने में सफल रहा. यह छापा निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक नीलेश देशमुख, उपनिरीक्षक संजय शिंदे, त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, नीलेश डागोरे, अमोल केंद्रेे, दिनेश राठोड, रहिमापुर थाने के उप निरीक्षक बाबुराव लुटे, हे.कां. गजानन शेरे ने मारा.

Related Articles

Back to top button