अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में १९ स्थानों पर होगी गणेश मूर्तियों की विक्री

  • मूर्तियों की बिक्री हेतु स्थान किये गये तय
  • मूर्ति विसर्जन के लिए भी जगह-जगह लगाये जायेंगे कृत्रिम तालाब

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ -आगामी २२ अगस्त से गणेश चतुर्थी पर्व के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का प्रारंभ होगा. इससे पहले शहर में विभिन्न स्थानों पर मूर्तिकारों द्वारा मूर्ति बिक्री हेतु अपनी अस्थायी दूकाने लगाये जाना तय है. ऐसे में प्रशासन द्वारा कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टंqसग के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देशोंवाला एक परिपत्रक जारी किया गया है. जिसमें शहर के कुछ स्थान निश्चित किये गये है. जहां पर मूर्ति बिक्रेताओं द्वारा मूर्ति बिक्री की अस्थायी दुकाने लगायी जा सकेगी. इस संदर्भ में मनपा प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी मूर्ति विक्रेताओं को मनपा द्वारा तय किये गये स्थानों पर प्रात: ९ से शाम ६ बजे तक अपनी दूकाने लगाने की अनुमति होगी और सभी आस्थापनाधारकों के पास मनपा के बाजार परवाना विभाग का लाईसेन्स होना जरूरी किया गया है. इन दुकानों में मास्क एवं सैनिटाईजर का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा. साथ ही इन दुकानों में कंटेनमेंट झोन से वास्ता रखनेवाला कोई भी कर्मचारी नहीं होना चाहिए. इसके अलावा यदि तय किये गये स्थानों की बजाय किसी अन्य स्थान पर कोई व्यक्ति गणेश मूर्तियों की बिक्री करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ मनपा प्रशासन द्वारा कडी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

इन स्थानों पर होगी गणेश मूर्ति बिक्री की अनुमति

– राधानगर, पानी की टाकी के पास स्थित मैदान

– मौजा अकोली, सर्वे क्र. २५ में मनपा की खाली पडी जगह

– मौजा सातूर्णा, सर्वे क्र. ३ में सार्वजनिक प्रयोग हेतु आरक्षित जगह – रूख्मिनी नगर, मनपा शाला क्र. १९ के सामने का मैदान

– विद्यापीठ चौक, तपोवन रोड के पास खाली पडा मैदान

– ग्रेटर कैलाश नगर में मौजा बेनोडा, सर्वे क्र. ११ में खाली पडी जमीन

– मौजा जेवड, सर्वे क्र. १५ में छत्री तालाब के पास खाली पडी सरकारी जमीन

– मौजा रहाटगांव, सर्वे क्र. १६३ में अर्जून नगर परिसर के सहजानंद नगर की सार्वजनिक प्रयोगवाली जमीन

– मौजा नवसारी, सर्वे क्र. ५३ में महात्मा फुले नगर के सार्वजनिक उपयोगवाले मैदान

– जुनी बस्ती बडनेरा के बारीपुरा की खाली पडी सरकारी जमीन

– यशोदा नगर परिसर के उत्तम नगर में सार्वजनिक उपयोगवाला मैदान

– शारदा नगर/देवरणकर नगर में सार्वजनिक प्रयोगवाला मैदान

– अंबिकानगर मनपा शाला का मैदान

– सायन्सकोर मैदान

– राजापेठ परिसर के जवाहर क्रीडा मंडल का मैदान

– दशहरा मैदान

– राधानगर मनपा शाला मैदान

– नेहरू मैदान बॉ्नस

इन स्थानों पर लगाये जायेंगे कृत्रिम तालाब

– नेहरू मैदान, राजकमल चौक

– अभियंता भवन, शेगांव नाका

– प्रशांत नगर बगीचा

– मनपा झोन कार्यालय, बडनेरा

– इंजिनिअरींग कालेज, कठोरा नाका

– नवोदय शाला के बाजू, नवसारी

– प्रथमेश जलाशय, वडाली

– जिप शाला मैदान, गोपाल नगर

– छत्री तालाब

– वेलकम पाइंट, रहाटगांव

– तपोवन गेट के पास

– साईबाबा मंदिर, साईनगर

– शिवाजी कॉम्प्ले्नस, दुर्गा विहार

– सावता मैदान, जुनी बस्ती बडनेरा

– ज्ञानेश्वर मंदिर, छांगानी नगर (रवि नगर)

– झिरी तालाब

– सहकार नगर

Related Articles

Back to top button