अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

गैंगस्टर आबू का घर ढहाया

मनपा की पुलिस सुरक्षा में कार्रवाई

नागपुर/दि.31- हत्या, हमला, लूटपाट, हथियार रखने जैसे 40 से अधिक अपराध दर्ज और फिलहाल जेल में बंद गैंगस्टर आबू उर्फ फिरोज खान तथा उसके रिश्तेदारों की ताजबाग परिसर के 11 मकानों पर मनपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने रविवार को बुलडोजर चला दिया.
इन अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश सालभर पहले दिए गए थे. आखिर रविवार को भारी पुलिस बंदोबस्त में यह निर्माण तोड़े गए.
आबू ने नेहरु नगर जोन क्र. 5 ताजबाग में हजरत ताजूद्दीन बाबा ट्रस्ट की जगह पर अवैध व्यवसायिक निर्माण किया था. यह इमारतें फारुख भाई गफूर शेख और आबू अजीज खान के अवैध निर्माण थी. ऐसे ही वसीम खान व अहमद अजीज खान, फारुख भाई, गफूर शेख, आबू अजीज खान के मकान, दूकान जेसीबी से धराशायी किए गए.
आबू मध्यभारत का कुख्यात एमडी तस्कर है. मोका प्रकरण में फरार आबू को 5 जून 2022 को भंडारा से दबोचा गया. तब से वह जेल में है. उस पर और उसकी टोली पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है.

Back to top button