अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव खंंडेश्वर का गांजा तस्कर दबोचा

राजापेठ में 15 दिनों से रह रहा था

अमरावती/दि.30- गांजा तस्करी में फरार चल रहे आरोपी हनुमान मोहिते को मलकापुर पुलिस ने रविवार को राजापेठ थाने की मदद से सातुर्णा के दिल्ली पब्लिक स्कूल क्षेत्र में पकडा. वह किराए का मकान लेकर गत पखवाडे भर से रहने की जानकारी मिली थी. उस आधार पर वहां रेड कर आरोपी को दबोचा. हनुमान मोहिते मूल रुप से नांदगांव खंडेश्वर का रहनेवाला है. आरोप है कि मोहिते ने अनेक युवकों को पैसे का लोभ देकर उनके माध्यम से गांजा तस्करी का जाल खडा किया. सीपी के विशेष पथक ने दो माह पहले बडनेरा थाना क्षेत्र में रवि मारोटकर को दबोच उससे 108 किलो गांजा जब्त किया था. मारोटकर का साथीदार और मुख्य सूत्रधार पकडा नहीं गया था. इस बीच मलकापुर पुलिस ने गांजा तस्करी में एक युवक को पकडा. उसने पूछताछ में मोहिते का नाम लिया. तब से पुलिस मोहिते को तलाश रही थी.

Back to top button