गांजा तस्कर शहबाज को परिजनों ने करवाया सरेंडर
न्यायालय में गिरफ्तारीपूर्व जमानत हुई थी रद्द
-
366 किलो गांजा तस्करी में शहबाज की दोनों कार इस्तेमाल की गई थी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – दो माह पहले नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत गुलिस्ता नगर परिसर की इकबाल कॉलोनी में क्राईम ब्रांच के दल ने छापा मारकर तकरीबन 36 लाख रुपए कीमत का 366 किलो गांजा जब्त किया था. साथ ही इस कार्रवाई में दो कार भी पुलिस ने जब्त की थी. इस गांजा तस्करी के मामले में अब तक पुलिस के हाथों से बचते आया आरोपी गुलिस्ता नगर निवासी सैय्यद शहबाज सैय्यद शकील को कल उसके पिता ने स्वयं होकर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार इस मामले में सैय्यद शहबाज ने न्यायालय से जमानत पाने के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन उसकी गिरफ्तारीपूर्व जमानत की अर्जी न्यायालय में खारीज होने के बाद उसके परिजनों ने सैय्यद शहबाज को पुलिस के हवाले कर दिया. विशेष यह कि तेलंगना से अमरावती में की जाने वाली इस गांजा तस्करी में इस्तेमाल की गई दोनों कार सैय्यद शहबाज की बताई गई है.
उल्लेखनीय है कि इस गांजा तस्करी के मामले में सैय्यद शहबाज के साथ अकबर नगर निवासी शेख सलमान शेख अतीक (30) भी शामिल था. जिससे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया. गांजा जब्ती की यह कार्रवाई क्राईम ब्रांच के पीआई कैलाश पुुंडकर व पीएसआई नरेश मुंडे सहित एएसआई संजय वानखडे, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, अजय मिश्रा, जावेद अहमद, नायब पुलिस सिपाही सतीश देशमुख, निलेश पाटील, सुधीर बोबडे, पुलिस सिपाही दिनश नांदे, ऐजाज शाह, निवृत्ति काकड, उमेश कापडे व वाहन चालक प्रशांत नेवारे ने की थी.