गांजा तस्कर शेख सलमान और अब्दुल सुफियान गिरफ्त में
-
पिछले दो महिने से पुलिस को दे रहे थे चकमा
-
366 किलो गांजा तस्करी में थे पुलिस को वाँटेड
अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – लगभग दो माह पहले 31 मार्च को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलिस्ता नगर परिसर के इकबाल कॉलोनी में छापा मारकर क्राईम ब्रांच के दल ने 36 लाख रुपए कीमत का 366 किलो गांजा जब्त किया था. इस गांजे की तस्करी करने वाले शेख सलमान शेख अतीक (23, यास्मीन नगर) व अब्दुल सुफियान बंबईया अब्दुल शकील (23 यास्मीन नगर) यह दोनों मात्र फरार हुए थे. पिछले दो माह से पुुलिस उन्हें तलाश रही थी. कल रात पुलिस ने दोनों को हैदरारबाद से गिरफ्तार कर आज उन्हें कोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने उन्हें 7 दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है. गिरफ्तार शेख सलमान पर शहर आयुक्तालय में कई संगीन मामले दर्ज है.
जानकारी के अनुसार शेख सलमान और अब्दुल सुफियान यह तेलंगणा राज्य से गांजे की तस्करी करते थे. 31 मार्च को उन्होंने 366 किलों गांजा शहर में बिक्री के लिए लाया था.जिसकी डील इकबाल कॉलोनी परिसर में होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस व्दारा की गई कार्रवाई में गांजा जब्त किया गया था, गांजे के साथ पुलिस ने एमएच 31/सीआर- 4494 नंबर की लोगन कार व एमएच 30/एफ-1968 नंबर की असेंट कार भी जब्त की थी, लेकिन यह दोनों पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल हुए थे. तभी से पुलिस को उनकी तलाश थी. इन दोनों को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर अमरावती लाया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के पीआई कैलाश पुंडकर के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशपवार मुंडे, हेडकाँस्टेबल राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, नायब पुलिस सिपाही सतीश देशमुख, दिनेश नांदे, निवृत्ति काकड आदि ने की.