अमरावतीमुख्य समाचार

अंतिम दौर में अपने उफान पर पहुंचे गरबा रास व दांडिया के आयोजन

शहर में 9 दिनों से बह रही भक्ति व शक्ति की गंगा, देवी की आराधना करने जमकर खेला जा रहा गरबा रास व दांडिया

* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में चल रहे दर्जनों गरबा
* रोजाना शाम अलग-अलग थीम पर हुई रंगारंग स्पर्धाएं, आकर्षक पुरस्कार किए गए वितरित
* कई सेलिब्रिटीज ने लगाई हाजरी, गणमान्यो ने भी बढाया गरबा प्रेमियों का उत्साह
अमरावती/दि.23 – विगत 15 अक्तूबर से शुरु हुए 9 दिवसीय नवरात्रौत्सव के तहत विगत 8 दिनों से अमरावती शहर में हर ओर भक्ति व शक्ति का प्रतिक रहने वाला पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. नवरात्रोत्सव के तहत शहर में भक्ति व शक्ति का प्रतीक रहनेवाली मां दुर्गा की आराधना करने हेतु अनेकों स्थानों पर बडे उल्हास के साथ गरबा रास व दांडिया उत्सव जैसे आयोजन किए गये हैं. जहां पर विगत 8 दिनों से रोजाना शाम से लेकर रात तक माताजी की चौकी के चारों ओर गरबा व दांडिया की तर्ज पर नृत्य करते हुए मातारानी के भक्तों द्बारा मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. इसके तहत कल साप्ताहिक अवकाश वाले दिन रविवार को महाष्टमी का पर्व रहने के चलते सभी गरबा पंडालों में माता रानी के भक्तों की गरबा रास खेलने के लिए अच्छी खासी भीडभाड दिखाई दी.
विशेष उल्लेखनीय है कि अमरावती शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करीब 50 स्थानों पर गरबा रास व दांडिया उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें से पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में ही शहर में एक दर्जन से अधिक रास गरबा का आयोजन किया गया है. जिनमें गर्ल्स हाईस्कूल प्रांगण, होटल महफिल, सायंस्कोर मैदान, खेल कट्टा, खंडेलवाल लॉन, एकनाथपुरम, कालाराम मंदिर व इतवारा बाजार परिसर के बालाजी मंदिर में चल रहे गरबा रास का प्रमुख रुप से उल्लेख किया जा सकता है. जहां पर रोजाना अलग-अलग थीम पर गरबा रास का आयोजन करते हुए विभिन्न तरह की स्पर्धाएं ली जा रही है. साथ ही गरबा प्रेमियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे है. इसके अलावा इन सभी आयोजनों में रोजाना विविध गणमान्यों सहित अलग-अलग सेलिब्रिटीज की मौजूदगी से गरबा प्रेमियों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है.


* सायंस्कोर मैदान पर जमकर थिरके गरबा प्रेमी, आज लावणी क्वीन माधुरी पवार रहेगी उपस्थित
मैजिकल गरबा नाईट्स का आयोजन चल रहा बेहद शानदार
शहर के बीचोंबीच सायंस्कोर मैदान पर अंबानगरी रास गरबा महोत्सव समिति द्बारा नवरात्रौत्सव के निमित्त आयोजित मैजिकल गरबा नाइट्स के भव्य दिव्य आयोजन में बीती शाम तीन हजार से अधिक गरबा पे्रमी महिला-पुरुष एवं युवाओं ने बडे उत्साह के साथ गरबा खेला. इस समय आयोजको द्बारा विभिन्न कैटेगिरी के तहत बेहतरीन गरबा करने वाले गरबा प्रेमियों को पुरस्कार वितरीत किए गए. वहीं इस आयोजन में आज देवमाणुस व रान बाजार फेम अभिनेत्री व लावणी क्वीन के रूप में विख्यात माधुरी पवार उपस्थित रहकर गरबा प्रेमियों का उत्साह बढायेंगी.
स्वप्नपूर्ति बहुउद्देशीय संस्था द्बारा स्वामी रियल इस्टेट ग्रुप एण्ड डेवलपर्स के सहयोग से प्रस्तूत मैजिकल गरबा नाइट्स के मीडिया पार्टनर का जिम्मा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल को सौंपा गया है. सायंस्कोर पर चल रहे गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु निशांत हरणे के नेतृत्व में पूरी टीम काम कर रही है.


* नंदा-क्रिएटर्स गरबा में आज अभिनेत्री विद्या मालवडे की रहेगी उपस्थिति
-गर्ल्स हाईस्कूल मैदान पर गरबा महोत्सव का जमकर आनंद ले रहे गरबा प्रेमी
स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल के प्रांगण पर नंदा समूह द्बारा क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट के साथ मिलकर आयोजित गरबा महोत्सव में विगत 8 दिनों से रोजाना ही अलग- अलग थीम पर गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही यहां पर अब तक हिन्दुस्तानी भाउ व अभिनेत्री रागिनी खन्ना जैसे सेलीब्रेटी अपनी हाजरी लगा चुके हैं. साथ ही आज 23 अक्तूबर को नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी के पर्व पर अभिनेत्री विद्या मालवडे द्बारा इस गरबा महोत्सव में उपस्थित रहते हुए गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाया जायेगा. इसके साथ ही इस गरबा महोत्सव में रोजाना ही विभिन्न गणमान्य द्बारा भी हाजरी लगाई जा रही है. गर्ल्स हाईस्कूल मैदान पर चल रहे गरबा महोत्सव में रोजाना करीब दो से ढाई हजार गरबा प्रेमियों द्बारा हिस्सा लिया जा रहा है.
विगत कई वर्षों से बेहद सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे नंदा क्रिएटर्स गरबा महोत्सव में भी मीडिया पार्टनर की जिम्मेदारी अमरावती मंडल के पास है. साथ ही इस गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु जीवन भामकर की अगुवाई मेें आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य कार्यरत है.


* होटल महफिल के बंधन लॉन पर गरबा की धूम
-युवा उद्योजक सागर भट्टी व टीम का शानदार आयोजन
स्थानीय होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर शहर के युवा उद्योजक सागर हरिशभाई भट्टी ने अपनी टीम के साथ भव्य गरबा उत्सव का आयोजन किया है. जहां पर विगत 8 दिनों से बडे ही शानदार तरीके से गरबा का आयोजन चल रहा है. साथ ही बीती शाम महाष्टमी का पर्व एवं रविवार का अवकाश रहने के चलते इस गरबा उत्सव में गरबा प्रेमियों की रिकार्डतोड भीड रही. इस गरबा उत्सव में रोजाना ही 1 हजार के आसपास गरबा प्रेमी उपस्थिति दर्शा रहे है. जिनमें से गरबा उत्सव के आयोजन पश्चात व्यक्तिगत व कपल कैटेगिरी में विजेता स्पर्धकों को आकर्षक पुरस्कार वितरीत किए जा रहे है. साथ ही इस गरबा उत्सव में रोजाना ही अलग-अलग थीम पर गरबा आयोजित करते हुए विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाने का नियोजन किया गया है. इस आयोजन में भी दैनिक अमरावती मंडल मीडिया पाटर्नर है.


* खेल कट्टा में टर्फ ग्राउंड पर सजा अतरंगी गरबा
स्थानीय बडनेरा रोड पर तापडिया मॉल के सामने स्थित खेल कट्टा के टर्फ ग्राउंड पर तायाजी-फुफाजी इवेंट्स द्बारा आयोजित अतरंगी गरबा उत्सव में नवरात्रोत्सव के निमित्त रोजाना ही अलग-अलग थीम पर गरबा का आयोजन किया गया. जिसमें रोजाना ही सैकडों महिलाओं व पुरूषों एवं युवाओं ने बडे उत्साह से गरबा खेलने का आनंद लिया. मनन अग्रवाल, जान्हवी अग्रवाल व मोहित बोकारिया द्वारा अपनी टीम के साथ आयोजित यह गरबा उत्सव टर्फ ग्राउंड पर आयोजित अपनी तरह का पहला आयोजन है. खेल कट्टा मैदान पर चल रहे इस गरबा उत्सव को रोजाना ही कई गणमान्यों ने सदिच्छा भेंट दी. यह आयोजन भी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित किया गया है.


* एकनाथपुरम में भक्तिभाव के साथ हुआ गरबा
स्थानीय एकनाथपुरम परिसर में एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में एकनाथपुरम दांडिया रासगरबा का आयोजन किया गया है. जहां पर विगत 8 दिनों से रोजाना ही माता की चौकी का पूजन करते हुए बडे भक्तिभाव के साथ गरबा खेला जा रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अजय मांडवीया, उपाध्यक्ष राजेश कटारिया, सचिव गोपाल लढ्ढा, सहसचिव गगनदीप सहानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी, जनसंपर्क अधिकारी मनीष बालापुरे, सदस्य अभिजीत लोखंडे, नितिन लोहिया, देवेंद्र मेहता, जतीन त्रिवेदी, गिरीश चांडक, मयूरी सेठिया, जागृति त्रिवेदी, वर्षा चांडक, श्वेता तन्ना, कविता आडतिया, सोनल चांडक, वर्षा फाटे, कस्तुरी मोदानी, नेहा पोद्दार, शैलजा चांडक, प्रज्ञा लोखंडे सहित एकनाथपुरम परिसर के सभी गणमान्य नागरिक प्रयासरत है.


* बालाजी मंदिर में गरबा के साथ ही पूर्णाहुति महायज्ञ
स्थानीय इतवारा बाजार परिसर स्थित बालाजी मंदिर में बडी धूमधाम के साथ नवरात्रौत्सव का पर्व मनाने के साथ ही रोजाना शाम शानदार गरबा खेला जा रहा है. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत श्री बालाजी नवदुर्गा उत्सव में गत रोज महाष्टमी के पर्व पर गरबा खेलने के साथ ही पूर्णाहूति महायज्ञ भी किया गया. बालाजी नवदुर्गा उत्सव में चल रहे गरबा में रोजाना शाम बेहतरीन गरबा के लिए विजेता स्पर्धकों को पुरस्कृत करने के साथ ही पारंपरिक व पारिवारिक भारतीय मूल्यों को सहजने का काम भी किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर में केवल महिलाओं व युवतियों के लिए ही बेहद पारिवारिक माहौल के बीच गरबा का आयोजन किया जाता है. जहां पर गत रोज आयोजित गरबा में व्यक्तिगत व ग्रुप स्तर पर हेल्थ फीट गरबाकीन स्पर्धा का आयोजन किया गया. साथ ही गौरी शंभु कपल गरबा भी आयोजित हुआ. जिसमें सभी ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. वहीं आज महानवमी के पर्व निमित्त पंडित धनंजय पांडे महाराज के पौराहित्य में पूणाहूति यज्ञ किया गया. जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर पूजा व संतोष गुप्ता के साथ ही पूजा व रोहित साहू, रविना व नितिन गोयल तथा अंकिता व संतोष विश्वकर्मा ने आहूति प्रदान की.


* खंडेलवाल लॉन पर रोजाना अलग-अलग थीम पर सजा गरबा
बडनेरा रोड पर तापडिया मॉल के सामने स्थित खंडेलवाल लॉन में इवेंट फॉक्स एण्ड इंटरटेमेंट, एम्पायर स्टे प्रस्तुत व प्रतीक मोहता, राज पनपालिया, सौरव पनपालिया व उनकी टीम द्वारा भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया है. जहां पर विगत 8 दिनों से रोजाना अलग- अलग थीम पर गरबा खेला जा रहा है. साथ ही विजेता स्पर्धकों को पुरस्कार वितरित किए जा रहे है. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित इस गरबा उत्सव में रोजाना 600 से 700 युवा गरबा खेलने हेतु पहुंच रहे है. साथ ही शहर के कई गणमान्यों द्बारा इस गरबा उत्सव को रोजाना शाम सदिच्छा भेंट दी जा रही है.

कालाराम मंदिर में सक्करसाथ गुजराती मंडल के गरबा की धूम
* आयोजन का 76वां वर्ष, अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर
शहर के पुराने और पारंपरिक गरबा रास आयोजक मंडल सक्करसाथ गुजराती नवरात्री महोत्सव में इस बार भी रंग खूब जमा है. गरबा गीतों पर लाइव प्रस्तुति और नगाडा वादन पर युवा और वरिष्ठ दोनों ही आराधना स्वरुप गरबा कर रहे हैं. जहां पर रोजाना शाम पारंपरिक गरबा गीतों की प्रस्तुति दी जाती है. जिन पर झूमते हुए श्रध्दालुओं द्बारा बडे भक्तिभाव के साथ गरबा रास किया जाता है.

आज रात 12 बजे तक चलेगा गरबा
विशेष उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं शहर पुलिस विभाग द्बारा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के चलते नवरात्र पर्व के दौरान पंचमी, अष्टमी, नवमी व दशमी ऐसे चार दिनों के लिए रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु अनुमति दी गई है. जिसके चलते जहां गत रोज महाष्टमी पर्व पर रात 12 बजे तक गरबा की धूम चली. वहीं आज महानवमी की रात भी 12 बजे तक गरबा रास व दांडियां का दौर चलेगा. जिसके चलते सभी गरबा प्रेमियों व भाविक श्रध्दालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Back to top button