अप्परवर्धा बांध के गेट बंद किए गए
निम्नवर्धा बांध के दो गेट से अभी भी छोड़ा जा रहा वर्धा नदी में पानी
अमरावती/दि.24- पिछले एक सप्ताह से जिले के अप्परवर्धा बांध और वर्धा जिले की सीमा पर स्थित निम्नवर्धा प्रकल्प के पाणलोट क्षेत्र में बारिश जारी रहने से जलस्तर बढ़ता रहने के कारण दोनों बांध के गेट खोलकर वर्धा नदी में विभिन्न चरणों में पानी छोड़ा जा रहा था. पिछले दो दिनों से बारिश न होने से अब बुधवार 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे से अप्परवर्धा बांध के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. लेकिन निम्नवर्धा प्रकल्प के दो गेट 10 से.मी. तक खुले रख 17.47 घनमीटर प्रति सेकंद की रफ्तार से वर्धा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.
अप्परवर्धा जिले के मोर्शी के अप्परवर्धा बांध में लगातार बारिश के कारण पानी की आवक जारी रहने से जलस्तर बढ़ता जा रहा था. इस कारण इस बांध के पिछले एक सप्ताह से दो गेट 10से.मी. तक खुले रख वर्धा नदी में पानी छोड़ा जा रहा था. साथ ही निम्नवर्धा प्रकल्प के दो गेट 10 से.मी. तक खुले रख पानी वर्धा नदी में छोड़ा जा रहा था. लेकिन अभी दो दिनों से बारिश न होने और मौसम विभाग द्वारा तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की जानकारी देने के बाद अप्परवर्धा बांध के बुधवार 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे से दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. लेकिन निम्नवर्धा प्रकल्प (बगाजीसागर)बांध के दो दरवाजे खुले रख पानी अभी भी छोड़ा जा रहा है.