मुख्य समाचार

अपनी जान पर खेलकर कबुतर को दिया जीवनदान

आठ लोगों ने रेस्क्यू कर बचाया

  • एक घंटे की मेहनत के बाद बिजली के खंबे से निचे उतारा
  • उस्मानिया मस्जिद रोड के पास की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.४ – प्रतिबंधित चायना मांजा से पतंग उडाने के कारण कई पशु, पक्षियों की जान खतरे में है. कई व्यक्ति भी इससे पहले घायल हुए है. आज उस्मानिया मस्जिद के पास रोड के किनारे खडे बिजली के खंबे पर चायना मांजे में गर्दन फंसकर एक कबुतर जिंदगी और मौत से लड रहा था. इस दौरान आठ लोगों ने १ घंटे तक कडी मेहनत कर रेस्क्यू करने के बाद उस कबुतर को निचे उतारकर जिवनदान देते हुए मानवता का परिचय दिया. उस्मानिया मस्जिद के पास बिजली के खंबे पर चायना मांजे में गर्दन फंसकर एक कबुतर तडपता हुआ दिखाई दिया. यह देखकर आठ युवक सामने आये, उन्होंने पहले एक मिनी डोअर को खंबे के पास खडा किया, उस मिनी डोअर पर चढकर एक लंबे बास में आरी का पता बांधकर रेस्क्यू करते हुए १ घंटे तक कडी मेहनत करने के बाद चायना मांजे को बडी मुश्किल से काटकरजिंदगी और मौत के बीच तडप रहे कबुतर को निचे उतारा गया. चायना मांजे से कबुतर का गला काफी हद तक कट चुका था. उसके गले से जैसे तैसे चायना मांजे को काटकर हटाया गया. उसके बाद पशु अस्पताल में उस कबुतर की मलमपट्टी की गई और पानी पिलाकर एक पक्षी को जीवनदान देकर सुकुन महसूस किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button