दुर्लभ दो मुंहे सांप को दिया जीवनदान
-
एकलासपुर में पर्यटकों को मिला था
-
जंगल में छोडने के बाद वन अधिकारियों ने लिया जायजा
परतवाडा/प्रतिनिधि/दि. 4 – परतवाडा से चिखलदरा मार्ग स्थित एकलासपुर में चांदूर रेलवे व चंद्रपूर के पर्यटक युवकों को काफी दुर्लभ माने जाने वाला दो मुंहा (मांडुल) सांप दिखाई दिया. उन युवकों ने सांप पकडकर जंगल में छोडा, इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वहां जा धमकी, बाद में सांप देखने के बाद वन विभाग की टीम ने समाधान व्यक्त किया.
जानकारी के अनुसार चांदूर रेलवे व चंद्रपुर के कुछ युवक चिखलदरा पर्यटन के लिए जा रहे थे. इस दौरान परतवाडा से चिखलदरा मार्ग स्थित एकलासपुर में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप दिखाई दिया. उस सांप की तंत्रमंत्र के लिए बडे पैमाने पर तस्करी की जाती है. देखते ही देखते उस जगह पर लोगों की काफी भीड जमा हो गई. लोगों ने उस दो मुुंहे सांप को चारों और से घेरकर खडे हो गए थे तब पर्यटन करने आये युवको ने उस दो मुंहे सांप को पकडकर जंगल में छोड दिया. मगर इस दौरान कुछ उपस्थित लोगों ने उस सांप की तस्वीर खिचकर उसे वन विभाग के कर्मचारियों तक पहुंचाई. यह देखते ही वन विभाग की टीम उस जगह जा धमकी. वन कर्मचारियों ने पर्यटक युवकों को पकडकर पहले उस दुर्लभ सांप को ढुंढने लगाया. काफी परेशानी के बाद जब वह सांप मिला तब वन विभाग के कर्मचारियों ने समाधान व्यक्त किया. इसके बाद सांप की पशु स्वास्थ्य अधिकारी के पास जांच की गई. सांप का वजन 1.48 किलो निकला. इसके बाद उस दो मुंहे सांप को सुरक्षित स्थान पर छोडा गया. सांप को जीवनदान देने वाले में चिमुर के मनोज दुदनकर, सुरेश आत्राम, साजुल वाडगुरे, मंगेश श्यामसुकले, सुनील वाटसुर व चांदूर रेलवे के रतन स्वर्गे, राहुल चवरे इन युवकों ने सांप को कोई भी तकलीफ न दे इसके लिए बोरी में भरकर सुरक्षित जगह छोडे जाने की तस्सली कर वनविभाग ने सांप कब्जे में लेकर पशु वैद्यकीय अधिकारी के पास ले जाकर जांच की. उसके बाद सांप को सुरक्षित जगह छोडा गया.