निर्माण कार्य टेंडर घोटाले व स्ट्रीट लाईट खरीदी के मुद्दे पर गुंजी आमसभा
जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने दोनों मामलों पर जांच करने के दिये निर्देश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – स्थानीय जिप के सभागृह में आज ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से जिप अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे सहित जिप के सदस्य मौजूद थे.
इस आम सभा में गांव-गांव में लगाए जा रहे स्ट्रीट लाइट खरीदी में हो रही धांधली को सबसे पहले उठाया गया. जिप अध्यक्ष के पास मिली शिकायतों में यह बताया गया था कि स्थानीय बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता किरण तीनघसे यह गांव के सरपंचों को अपने पसंदीदा ठेकेदार के जरिए ही स्ट्रीट लाइट खरीदने की जानकारी दे रहा है. जिसके चलते गांव में कम रेट वाले स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे है. जिसपर सरपंचों ने आपत्ति भी जताई थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद जिप अध्यक्ष ने कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार के बीच होने वाली सांठगांठ की जांच करने के निर्देश दिये. वहीं निर्माण कार्य विभाग के जरिए स्कूल, नगर परिषद इमारत की दुरुस्ती, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुरुस्ती को लेकर निकाले जा रहे टेंडर में भी होने वाली धांधले के मुद्दे को भी उठाया गया. इस समय बताया गया कि निर्माण कार्य विभाग की ओर से 10 लाख का टेंडर निकालने पर वह कम से कम रेट में देने की बोली लगाई जा रही थी. अधिकांश ठेकेदारों ने 8 लाख में टेंडर लिये है. यहीं नहीं तो स्थायी समिति की मंजूरी न लेते हुए टेंडर के बिल भी पास कराये जा रहे है. जिसे लेकर जिप अध्यक्ष ने निर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कडे निर्देश दिये कि ठेकेदारों को जो भी टेंडर आगे से दिये जाएंगे, वह टेंडर उसी रेट में होने चाहिए. वहीं यदि किसी ठेेकेदार को अतिरिक्त खर्चे की आवश्यकता पडने पर वह खर्चा लेने के लिए समिति से मंजूरी लेनी चाहिए. वहीं निर्माण कार्य विभाग ने अब तक हुए टेंडर घोटाले के जांच करने के भी निर्देश दिये गए. इसके अलावा आमसभा में अन्य छोटे मोठे मुद्दों को भी उठाया गया.