आचारसंहिता के चलते आमसभा टली
![Manpa-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/10/Manpa-Amravati-Mandal-1-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – स्थानीय महानगरपालिका की आमसभा शुक्रवार २० नवंबर को होनेवाली थी. qकतु ऐन समय पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु जारी आचारसंहिता के चलते इस आमसभा को टाल दिया गया. उल्लेखनीय है कि, स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा इस आमसभा के लिहाज से तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया था. लेकिन फिर भी अनुमान जताया जा रहा था कि, संभवत: चुनावी आचार संहिता के चलते संभागीय राजस्व आयुक्तालय द्वारा इस आमसभा हेतु अनुमति नहीं दी जायेगी. वहीं एक अनुमान यह भी था कि, चूंकि शिक्षक विधायक पद के लिए होनेवाले चुनाव आम जनमानस को प्रभावित नहीं करते. ऐसे में आमसभा हो भी सकती है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा आमसभा के लिए तमाम तैयारियां शुरू की गई थी, लेकिन गत रोज अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी व संभागीय राजस्व आयुक्त तथा सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी व जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा आचारसंहिता के नियमों का हवाला देते हुए मनपा प्रशासन को इस माह की आमसभा मुल्तवी करने का निर्देश दिया गया. ऐसे में मनपा प्रशासन की ओर से सभी संबंधितों को यह आमसभा स्थगित करने के संदर्भ में सुचित किया गया.