उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम की सदाशयता
कैंसरग्रस्त महिला को शल्यक्रिया हेतु सहायता

-
संकल्प फाउंडेशन के जरिये उपलब्ध करायी मदद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – स्थानीय ख्यातनाम युवा उद्योजक तथा समाजसेवी नितीन कदम ने कैन्सर से पीडित चांदूर रेलवे निवासी निकिता रमेश वानखडे को अपने संकल्प फाउंडेशन के जरिये शल्यक्रिया करने हेतु सहायता उपलब्ध करायी है.
जानकारी के मुताबिक निकिता वानखडे को कैंसर की बीमारी के चलते गले में गठान हो गई हैं. जिसमें शल्यक्रिया करना आवश्यक है. किंतु वानखडे परिवार के घर की आर्थिक परिस्थिति बेहद साधारण है. ऐसे में उन्हें निकिता वानखडे का इलाज करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा था. इस बात से अवगत होते ही नितीन कदम ने तुरंत इस महिला के इलाज का जिम्मा उठाते हुए शल्यक्रिया करने हेतु अपनी ओर से सहायता उपलब्ध करायी और महिला के भाई को संकल्प फाउंडेशन व सेव लाईफ फाउंडेशन के जरिये 9 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. इस अवसर पर नितीन कदम सहित सेव लाईफ फाउंडेशन के अभय कडू, गौरव नाखले व शेषराव नेमाने आदि उपस्थित थे.