अमरावतीमुख्य समाचार

सभी नागरिकों का मुफ्त टीकाकरण करवाएं

अमरावती शहर जिला कांग्रेस व्दारा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – सभी नागरिकों को निःशुल्क कोरोना टीकाकरण करवाने की मांग को लेकर आज अमरावती शहर जिला कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया कि इन दिनों कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान को धीमी गति से चलाया जा रहा है. इस तरह से चलता रहा तो अभियान पूरा होने के लिए चार से पांच वर्ष लग जाएंगे. विश्व की तुलना में देश में टीकाकरण का प्रमाण सबसे कम है. इन सभी पहलूओं के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा सांसद राहुल गांधी ने कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण करने की सलाह मोदी सरकार को दी है. लेकिन मोदी सरकार अपनी मनमानी करते हुए इस ओर नजरअंदाज कर रही है. इसके अलावा कोरोना टीका की दर अलग-अलग लगाते हुए इसका संपूर्ण बोझ राज्य सरकार पर पड़ रहा है. इसलिए केंद्र सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस की ओर से यह अनूठा आंदोलन आरंभ किया गया है. आज जिलाधिकारी को निवेदन देकर सभी नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण करवाने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय विधायक सुलभा खोडके, अमरावती कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पार्षद प्रदीप हिवसे, स्वीकृत पार्षद अनिल माधोगडिया, पार्षद शोभा शिंदे, वंदना कंगाले, अमरावती शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष देवयानी कुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष योगिता गिरासे, संजय वाघ, सुरेश रतावा, राजीव भेले,अभिनंदन पेंढारी,सलीम मीरावाले,रमेश राजोटे, राजेश चव्हाण, राजा बांगडे,अब्दुल रफीक,निलेश गुहे,गुड्डू हमीद,शेख हुसेन बगदादी, देवेन्द्र पोहोकार, मुकेश छांगानी, राजेश ठाकूर, अमित दौलतानी, शेख अहमद, सुनील कांडलकर, अशोक रेवस्कर, प्रकाश पहुरकर, संजय बोबडे, सोहन कुरील, पुरुषोत्तम मुंदडा, प्रशांत महल्ले, अतुल कालबांडे, सागर कलाने,सुनील महल्ले,ज्ञानेश्वर कुर्वे,गजानन राजगुरे, आसमा परवीन, शेख कलाम शे. हमीद, सलीम शाह, हेरुभाई शाह, डॉ. जुबेर, श्याम देशमुख, हाजी रफीक, असलम शाह,सादीक शाह, सुरेश धावडे,शब्बीर शाह,राजा चौधरी,हरिभाऊ मोहोड,शम्स परवेज, जयश्री वानखडे, रिजवान खान, प्रशांत आखिर, सुरेश कनोजिया, विनय देशमुख, योगेश सोलंके, विद्यानंद देशमुख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button