अमरावती प्रतिनिधि/ १३ – पूरे देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचाकर रखा हुआ है. इस महामारी से नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिये केंद्र सरकार की ओर से कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को विधायक रवि राणा के सहयोग से बडनेरा के मोदी अस्पताल में युवा स्वाभिमान परिवार व अन्य वरिष्ठों के लिये विशेष अभियान चलाया गया. नागरिकों के मन में टीके को लेकर जो संदेह है, वह संदेह दूर करने तथा ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को शिविर का लाभ मिल सके, इस उद्देश्य से यह आयोजन किया गया.
विधायक रवि राणा ने नागरिकों से आव्हान किया है कि वे निःसंदेह कोरोना का टीका लगवाये. इस दौरान महानुभाव आश्रम के महंत मोहन महाराज, युवा स्वाभिमान के राष्ट्रीय अध्यक्ष निलकंठ कात्रे, जयंत वानखडे, चंद्रशेखर राणा, पवनसेठ जाजोदिया,महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, कामगार अध्यक्ष विलास वाडेकर सहित 288 लोगों ने टीका लगवाया. इस समय विधायक रवि राणा, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, डॉ. काले, डॉ. नांदूरकर, डॉ. मुरके, डॉ. पाठबागे,डॉ.मोटघरे,डॉ.गुल्हाने,धाडसे,गौरव मोकडकर, सोनू रुंगटा, अजय जयस्वाल, पंकज शर्मा, गोंडाने,आफताब भाई, ज्योति सैरिसे, संतोष साहू, वैभव वानखडे, आशिष मालू, मते सर, वैभव बजाज, अवि काले, शुभम उंबरकर, राहुल काले आदि उपस्थित थे.