-
मनपा प्रशासन ने जारी किया फर्मान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि, मनपा कार्यक्षेत्र अंतर्गत जिन दुकानों व आस्थापनाओं में १० से अधिक कर्मचारी या कामगार कार्यरत है, ऐसे सभी दूकानों, प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओें के संचालकों के लिए अपने खुद के साथ ही अपने सभी कर्मचारियों व कामगारों की कोरोना टेस्ट करवाना और इस टेस्ट की रिपोर्ट को मनपा के पास प्रस्तुत कर अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को सील किया जा सकता है.
इस संदर्भ में निगमायुक्त प्रशांत रोडे के आदेश पर मनपा प्रशासन की ओर से जारी परिपत्रक में कहा गया है कि, इस समय अमरावती शहर में बडी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में हालात को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन द्वारा तमाम ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे है. इसके तहत १० से अधिक कर्मचारी व कामगार रहनेवाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओं में सभी लोगों की कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सभी लोगोें की रिपोर्ट मनपा प्रशासन के पास प्रस्तुत करनी होगी और ऐसा नहीं करनेवाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सील लगाने की कार्रवाई की जायेगी.