अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा एमटीडीसी के लिए हो रही ऑनलाइन बुकिंग

  • लॉकडाऊन में भी पर्यटन को दे रहे लोग बढ़ावा

  • एमटीडीसी की ओर से सैलानियों की सुरक्षा के लिए उठाये गये महत्वपूर्ण कदम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८– शहर सहित जिले में कोरोना का कहर अभी भी बरकरार है. बावजूद इसके महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल की ओर से चिखलदरा शहर में स्थित एमटीडीसी (MTDC) के सभी रिजॉर्ट सैलानियो के लिए खुले कर दिए गये है. सैलानियों की भी अब धीरे-धीरे चिखलदरा में भीड़ उमडऩे लगी है. एमटीडीसी की ओर से फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग ही कराई जा रही है. केवल अमरावती-नागपुर जिले के ही पर्यटक बुकिंग करवा रहे है.
यह जानकारी महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल की प्रादेशिक प्रबंधक मौशमी कोसे ने दी.
इस संबंध में एमटीडीसी की प्रादेशिक प्रबंधक मौशमी कोसे ने बताया कि लॉकडाऊन में ढील मिलने के बाद धीरे-धीरे पर्यटन क्षेत्र की भी रौनक लौटने लगी है. हालांकि पर्यटन क्षेत्रों में दिसंबर के बाद ही सैलानियों की भीड़ बड़े पैमाने पर उमड़ सकती है. लेकिन इस बारे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता. कोरोना से जब तक पूरी तरह से निपटा नहीं जायेगा तब तक पर्यटन को ज्यादा बढ़ावा मिल नहीं पायेगा. हालात अभी भी बिगड़ते जा रहे है. बीते कुछ दिनों से चिखलदरा में सैलानियों (Tourists) के ठहरने के लिए एमटीडीसी के रिजॉर्ट (Resort) खोल दिए गये है. यहां पर भी नियमित रूप से रिजॉर्ट के सभी कमरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. यहां पर कोई भी सैलानी आने से पहले और उसके जाने के बाद रिजॉर्ट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के साथ ही सैलानियों के रोजाना ऑक्सीमीटर के जरिए जांच करने की प्रक्रिया चल रही है. यही नहीं तो रिजॉर्ट में काम करनेवाले कर्मचारियों को पूरी तरह से सैलानियों का ख्याल रख रहे है. हाल के दिनों में अमरावती और नागपुर जिले के ही सैलानी चिखलदरा में आने के लिए आतुर नजर आ रहे है. जबकि राज्य के अन्य हिस्सों से सैलानियों की तादाद फिलहाल कम है. कोरोना के भय के चलते बाहरी क्षेत्र के सैलानी फिलहाल पर्यटन को टालने में ही बेहतरी समझ रहे है.

Related Articles

Back to top button