मुख्य समाचार

मंदिरों को खोलने हुआ घंटानाद आंदोलन

भाजपा, विहिंप व बजरंग दल ने किया अंबादेवी में प्रदर्शन

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.२९ – विगत पांच माह से कोरोना संक्रमण (Corona infection) के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी मंदिरों व धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद रखा गया है. जबकि इस समय अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सभी तरह के व्यापार-व्यवसाय व उद्योग पूरी तरह से खुल गये है. अत: सरकार द्वारा मंदिरों को भी खोला जाना चाहिए, ताकि मंदिरों में आनेवाले श्रध्दालुओं पर आश्रित रहनेवाले व्यवसायियों की आजीविका शुरू हो. साथ ही श्रध्दालुजनों को अपने आराध्य व ईष्ट देवी-देवताओं के दर्शन हो सके. इस आशय की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के नेतृत्व में अंबादेवी मंदिर के सामने घंटानाद आंदोलन किया गया. जिसमें ‘दार उघड उध्दवा, दार उघड‘ के नारे लगाते हुए राज्य सरकार से मंदिरों को खोलने की अनुमति दिये जाने की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों का कहना रहा कि, विगत पांच माह से सकल हिन्दू समाज ने कोरोना काल के दौरान सरकार के सभी दिशानिर्देशों का कडाईपूर्वक पालन किया है. साथ ही अपने सभी महत्वपूर्ण पर्व व त्यौहार अपने-अपने घरों पर रहकर ही मनाये. लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार काफी हद तक हिन्दू समाजजनों की भावनाओं के साथ खिलवाड कर रहीं है. एक ओर तो सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शराब खानों तक तो खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं दूसरी ओर मंदिरोें को अब तक बंद रखा गया है. जिससे हिन्दूओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है. वहीं दूसरी ओर सभी मंदिरों, धार्मिक स्थल बंद रहने की वजह से मंदिरों के आसपास हार-फुल व प्रसाद का व्यवसाय करनेवाले व्यवसायियों पर भूखों मरने की नौबत आन पडी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि, जिस तरह अन्य सभी क्षेत्रों को अनलॉक किया गया है, उसी तरह से अब मंदिरों को भी लॉकडाउन में छूट दी जानी चाहिये और जल्द से जल्द राज्य के सभी मंदिरों व धार्मिक स्थलों को खोला जाना चाहिये.
इस आंदोलन में स्थायी समिती सभापति राधा कुरील, पार्षद सुरेखा लुंगारे, प्रमिला जाधव, स्वाती कुलकर्णी, अर्चना सवाई, अजय सारस्कर, प्रणित सोनी, विहिंप के जिलाध्यक्ष अनिल साहू, जिला मंत्री बंटी पारवानी, महानगर अध्यक्ष दिनेशसिंह , जिला उपाध्यक्ष संजय नागपुरे, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, बजरंग दल विभाग संयोजक संतोषसिंह गहरवाल, जिला संयोजक बिपीन गुप्ता, मातृशक्ति प्रमुख अर्चना देवडिया, मठ मंदिर प्रमुख दीपक महाराज पाठक, सामाजिक समरसता प्रमुख प्रा. राजू देशमुख, विशेष संपर्क प्रमुख डॉ. अरूण मोंढे, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, महानगर संयोजक उमेश मोवले सहित सर्वश्री सुमित साहू, धर्मेंद्र गुप्ता, आकाश पाली, ऋषिकेश ठाकरे, सिध्दू सोलंके, विजय खडसे, दुर्गेश ठाकुर, सुमित विश्वकर्मा, निखिल विश्वकर्मा, शरद मानके, सनी दुधवानी, राज कुशवाह, सूरज प्रधान, योगेश पीठेकर, पवन सोलंके, गुरूदयाल qसह, श्रीकांत सावले, राहुल किरडे, चंद्रशेखर कुलकर्णी, प्रतिक जोशी, चिन्मय भागवत, रवि दांडगे, राम वैद्य, केशव पुरोहित, अमन मानकर, वंदना मडगे, देवयानी लकडे, साक्षी यादव, प्रीति दुबे, लता देशमुख, सीमा पाली, श्रध्दा गहलोत, वर्षा गणफोडे, सीमा बतरा, कीर्ति अकोलकर, चंदा सोनोने, पुष्पा लांडगे, वनिता देउलकर, सुनंदा खरड, उन्नती शालीकराम, किरण देशपांडे, सुलेखा सोनी, अपर्णा सवाई, राजेश गोयनका, संजय तीरथकर, रवि कोल्हे, राजू कुरील, हेमंत श्रीवास्तव, प्रवीण वैश्य, योगेश वानखडे, जीतु भुजबल, मंगेश खोंडे, गजानन देशमुख, कुणाल सोनी, अखिलेश राजपुत, भूषण हरकुट, कार्तिक सामदेकर, अखिलेश खेडकर, अमोल थोरात, दर्शन सोनी, साहिल ठाकुर, शाम साहु, अतुल तीरथकर, राहुल जाधव आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button