अमरावती/दि.१४- चार पहिया वाहन को ओवरटेक करते समय विपरित दिशा से आनेवाले कंटेनर और दुपहिया के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ११ वर्षीय बालिका की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा वरूड से तिवसाघाट मार्ग पर ताज संतरा मंडी के सामने रविवार की रात में घटित हुआ. इस मामले में शेंदूरजनाघाट पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के खोपरी से वरूड़ तहसील के रोशनखेडा में मोटरसाइकिल तीन लोग जा रहे थे. इस बीच वरूड से तिवसाघाट मार्ग पर ताज संतरा मंडी के सामने एक फोरवीलर को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी दुपहिया विपरित दिशा से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में छिंदवाडा जिले के परसिया में रहनेवाली ११ साल की आरती बलिराम धुर्वे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उमरेड तहसील के खोकरया निवासी ग्यासरी कुमरे व गेंदलाल मरस्कोल्हे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख दुपहिया से शेंदूरजनाघाट जा रहे सुजीत काले ने घायलों को तुरंत वरूड़ ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. इस मामले में शेंदूरजनाघाट पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 279, 338, 338, 304 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच थानेदार श्रीराम गेडाम के मार्गदर्शन में पुलिस कांस्टेबल कुंदन मुधोलकर व उनकी टीम कर रही है.