
अकोला /दि.11– स्थानीय जेल चौक से अकोला क्रिकेट क्लब तक बनाए गए फ्लाय ओवर पर अशोक वाटिका के पास दुपहिया वाहन व कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. अकोला पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.