कोर्ट के गेट पर युवती ने लगाई फांसी

चंद्रपुर/दि.6- ब्रह्मपुरी दिवानी न्यायालय की ईमारत के व्दार पर आज बडे सवेरे एक युवती का शव लटका नजर आया. प्राथमिक जांच में बताया गया कि, उसने शायद आत्महत्या की हैं. मगर पुलिस विविध कोण से जांच में जुटी हैं. घटना के कारण पूरे ब्रह्मपुरी में खलबल मची. जानकारी के अनुसार 27 साल की इस युवती की पहचान पौर्णिमा मिलिंद लांडे के रुप में की गई. वह गडचिरोली जिले की रहनेवाली हैं. पुलिस अनेक बातों का पता लगाने में जुटी है जैसे युवती ब्रह्मपुरी कैसे आई, दिवानी न्यायालय की ईमारत के गेट पर ही उसने खुदखुशी क्यों की? पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा हैं. मौके पर सुबह सवेरे तमाशबिनों का मजमा लगा था.

Back to top button