अमरावतीमुख्य समाचार

असोर्ट मार्केटींग में काम करने वाली युवती लापता

मनसे पहुंची फे्रजरपुरा थाने

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – शहर के असोर्ट मार्केटींग में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती करीब 4 दिनों से लापता है. जिसके चलते युवती के माता-पिता व्दारा फे्रजरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर तहसील के बेलज में रहने वाली युवती अमरावती में तीन माह पहले आयी थी. वह शहर के परिगणित कॉलोनी कांग्रेस नगर में अपनी पांच से छह सहेलियों के साथ एक किराये के रुम में रह रही थी. साथ ही युवती असोर्ट मार्केटींग में काम करती थी. बीते 10 दिसंबर की दोपहर 4 बजे से वह अपने रुम पर नहीं लौटी थी. जिसके बाद उसकी सहेलियों ने युवती के माता-पिता को अवगत कराया. बेटी लापता होने की जानकारी मिलते हीे माता-पिता अमरावती पहुंचे और फे्रजरपुरा पुलिस थाने शिकायत देने के लिए पहुंचे. पुलिस व्दारा उनकी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई भी हल नहीं निकला. जिसके बाद युवती के माता-पिता मनसे पदाधिकारियों के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद मनसे के पदाधिकारी व कार्यकर्ता फे्रजरपुरा पुलिस थाने में पहुंचे तथा युवती को जल्द से जल्द तलाश कर माता-पिता को सौंपने की मांग की. इस समय मनसे के संतोष बद्रे, नितेश शर्मा, गौरव बांधे, निखिल बिजवे, गुरु बेलोरकर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button