विवाहित प्रेमी के साथ रहने प्रेमिका ने किया गर्भवती होने का नाटक
पत्नी ने दिखाई समझदारी, भरोसे सेल के जरिए सुलझा मामला

नागपुर/दि.8 – परिवार के खिलाफ जाकर एक युवती के साथ प्रेमविवाह करने वाले युवक का दो वर्ष के बाद ही एक दूसरी युवती के साथ प्रेम संबंध जुड गया. जिसे युवक के विवाहित रहने की जानकारी मिलने के बाद उस युवती ने अपने साथ विवाह नहीं करने पर पुलिस में शिकायत देने की धमकी युवक को दी, तो उस युवक ने अपनी पत्नी के सामने अपने नये प्रकरण और प्रेमिका की ओर से दी गई धमकी के बारे में कबूली दी. जिसके चलते उक्त युवक का बसा बसाया परिवार उजडने की कगार पर पहुंच गया था. इसी दौरान यह मामला भरोसा सेल में पहुंचा. यहां पर पुलिस ने पति-पत्नी और पति की प्रेमिका का समुपदेशन कर इस अजीबो गरीब प्रेमकथा की ‘हैप्पी एंडिंग’ करवाई. इस दौरान उक्त युवक की पत्नी द्वारा दर्शायी गई सामंजस्यपूर्ण भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यशोधरानगर में रहने वाला आशीष नामक युवक अपने कुछ दोस्तों की संगत की वजह से पढाई-लिखाई छोडकर अपराध के रास्ते पर चल पडा. इसके चलते आशीष के परिजनों द्वारा उसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था. इसी दौरान आशीष ने यशोधरानगर परिसर में रहने वाली तनुजा (काल्पनीक नाम) नामक युवती के साथ दोस्ती की और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरु हुए. जिसकी जानकारी मिलते ही तनुजा के परिजनों ने उसे आशीष से दूर रहने के लिए कहा. परंतु दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेमविवाह करने का निर्णय लेते हुए घर से भागकर शादी कर ली. जिसके बाद दोनों का संसार शुरु हुआ और तनुजा ने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया. पश्चात परिवार ने आशीष और तनुजा की शादी को स्वीकार भी कर लिया. लेकिन इस दौरान तनुजा के बच्चे सहित मायके चले जाने पर आशीष का बस्ती में ही रहने वाली स्वीटी (काल्पनीक नाम) नामक युवती के साथ टांका भिड गया और दोनों के बीच करीब 6 महीने तक प्रेम संबंध चलता रहा. इसी बीच स्वीटी ने खुद को गर्भवती बताकर आशीष पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाना शुरु किया और विवाह नहीं करने पर पुलिस में शिकायत देने की धमकी दी. जिसके चलते पहले से विवाहित और एक बच्चे का बाप रहने वाला आशीष संभ्रम में फंस गया और उसने अपनी पत्नी को सबकुछ बताकर अपनी मदद करने हेतु मना लिया. इसके चलते पत्नी तनुजा ने पति आशीष की प्रेमिका रहने वाली स्वीटी को फोन करके अपने घर बुलाया और प्रेमिका का गर्भपात किये बिना उसे अपने साथ रहकर बच्चे को जन्म देने की तैयारी दर्शायी. जिसके लिए स्वीटी भी मान गई. लेकिन तनुजा को स्वीटी के व्यवहार पर कुछ संदेह हुआ, तो उसने डॉक्टर के पास ले जाकर स्वीटी की मेडिकल जांच करवाई. तब पता चला कि, स्वीटी तो गर्भवती ही नहीं है. यह जानकारी सामने आते ही तनुजा ने स्वीटी की जमकर पिटाई गई. लेकिन इसके बावजूद स्वीटी आशीष के साथ विवाह करने की जिद पर अडी रही. इस समय अपने खिलाफ अपराध दर्ज न हो, इस हेतु आशीष विवाह के लिए तैयार हो गया और स्वीटी भी आशीष की पहली पत्नी के साथ एक ही घर में रहने के लिए तैयार हो गई थी. लेकिन पत्नी तनुजा ने इस विवाह के लिए अपना विरोध दर्शाया और भरोसा सेल पहुंचकर अपने पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. जहां पर भरोसा सेल की पुलिस निरीक्षक सीमा सुर्वे व समुपदेशक जोशी ने स्वीटी व आशीष को भी बुलाया और तीनों को एक साथ बिठाकर उनका समुपदेशन किया गया. इस समय स्वीटी को समझाया गया कि, तनुजा को पहले ही 8 माह का बेटा है और वह दोबारा तीन माह की गर्भवती है. साथ ही आशीष को अपराध का रास्ता छोडकर किसी अच्छे काम की ओर ध्यान देने की समझाइश दी गई. इस समुपदेशन का असर यह हुआ कि, स्वीटी ने आशीष का चक्कर छोडकर अपने रिश्तेदारी में रहने वाले एक युवक के साथ विवाह करने का निर्णय लिया. जिसके चलते इस प्रेम त्रिकोण का सुखद अंत हुआ.