महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लडकियों की फीस माफ

ओबीसी, पिछडा वर्ग हेतु घोषणा

मुंबई-/दि.18 आठ लाख रुपए से कम वार्षिक आमदनी के अन्य पिछडा वर्ग ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग की लडकियों की सभी फीस माफ करने की घोषणा सरकार ने की है. यह निर्णय मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में लिया गया. मंत्रिमंडल की मान्यता के बाद उसके क्रियान्वयन की जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील ने दी. उन्होंने बताया कि, गत तीन वर्षों की बकाया फीस भी सरकार माफ कर देगी. इसके लिए आगामी शीत सत्र में प्रावधान कर दिया जाएगा. पाटील की अध्यक्षता में मराठा आरक्षण व अन्य सहुलियतों के बारे में उपसमिति एवं अन्नसाहब पाटील पिछडा वर्ग विकास निगम और सारथी निगम की समीक्षा बैठक हुई. पाटील ने बताया कि, मराठा समाज को अलग से आरक्षण देने सर्वेक्षण हेतु न्या. दिलीप भोसले, न्या.गायकवाड, न्या.संदीप शिंदे की तीन सदस्यीय समिति का कामकाज शुरु है. आवश्यकता हुई तो उन्हें मानवसंसाधन उपलब्ध करवा देंगे.

Related Articles

Back to top button