अमरावती के डीजेधारकों को भी दें डीजे बजाने की अनुमति
सांसद नवनीत राणा से मिले डीजेधारक
अमरावती/दि.२१ – कोरोना महामारी के बाद सबकुछ अनलॉक कर दिया गया है. लेकिन अब भी डीजेधारक व्यवसाय लॉक है. नंदुरबार जिला प्रशासन ने डीजे और बैँडबाजा धारकों को शादी समारोह तथा अन्य समारोह में बजाने की अनुमति दी है. इसी कडी में अमरावती जिले के डीजेधारकों को भी डीजे बजाने की अनुमति देने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा से मिलकर निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि कोरोना काल में डीजेधारकों का व्यवसाय बंद पड जाने के बाद डीजेधारकों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. लेकिन अब जब सबकुछ खुल गया है, फिर भी प्रशासन की ओर से डीजेधारकों पर ही अन्याय किया जा रहा है. शहर के डीजेधारकों ने सांसद नवनीत राणा से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. जिस पर सांसद नवनीत राणा ने डीजेधारकों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर अमरावती जिला डीजे वाद्य धारक संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र गंगन, दीपक साठवने, विशाल गेडाम, धीरज विल्हेकर, शेख फहीम, पंकज रामटेके, राजा विश्वकर्मा, प्रीतेश मुले, आशू अंभोरे उपस्थित थे.