अमरावतीमुख्य समाचार

लॉकडाउन में व्यापारियों को समान न्याय दें

 व्यापारी एकता मंच का जिलाधीश व निगमायुक्त को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – अमरावती शहर में 20 फरवरी से लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन लॉकडाउन में शहर का चुनिंदा व्यापारी क्षेत्र बंद रखा गया है. कुछ को पूरी तरह छूट दी गई है. होटल से पार्सल सुविधा उपलब्ध है, उद्योगधंधे शुरु है, शहर में एसटी बसेस का आना जाना शुरु है, सभी बैंक 3 बजे तक शुरु है, लेकिन अन्य व्यवसायियों की दुकानें मात्र पूरी तरह से बंद रखी गई है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट, मोबाइल मार्केट, कपडा मार्केट, हार्डवेअर की दुकाने आदि का समावेश है. इन व्यवसायियों को भी लॉकडाउन में कुछ समय तक अपनी दुकाने खोलने की छूट देनी चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो सरकार के सभी नियमों का व्यापारियों की ओर से समय-समय पर पालन होगा. अगर कोई नियम तोडता है तो उनके लिए कार्रवाई के प्रावधान है. इस कारण लॉकडाउन में व्यापारियों को समान न्याय देना चाहिए, इस तरह की मांग व्यापारी एकता मंच ने की है. आज व्यापारी एकता मंच ने जिलाधिकारी व निगमायुक्त को अपनी मांगों का निवेदन सौंपा. इस समय बादल कुलकर्णी, सुनील तरडेजा, विजय अक्षदा, योगेश रब्बानी, दिपक पारवानी, अनिल पमनानी आदि उपस्थित थे.

Back to top button