अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट में पांच हजार अंत्योदय राशन कार्ड दें

विधायक पटेल की मंत्री भुजबल से मांग

अमरावती/दि.23– मेलघाट की धारणी तथा चिखलदरा तहसीलों के अतिदुर्गम भागों में दिव्यांग, विधवा और परित्यक्त महिलाओं हेतु अंत्योदय के 5 हजार राशन कार्ड दिए जाने की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से की. उन्होंने भुजबल से मंत्रालय में भेंट कर अपनी मांग का निवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि दिया गया टारगेट बढा देने से हजारों आदिवासी विशेषकर महिलाओं को फायदा होगा. इसलिए विशेष मांग के तहत यह अनुरोध पटेल ने किया है. पटेल के साथ धारणी के श्रीपाल पाल, प्रकाश घाडगे और पूर्व विधायक तुकाराम बीरकड भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि विधायक पटेल मेलघाट के अपने क्षेत्र में सडक, पानी, बिजली तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उसी प्रकार वे मौजूदा युति सरकार का समर्थन कर रहे हैं. जिससे मेलघाट के विकास की अनेक योजनाओं को मंजूर करवाकर साकार करने में जुटे हैं.

Back to top button