किसानों की उपज को गारंटी दाम दें
वरूड के कपास व संतरा उत्पादकों का बढा आक्रोश
* संतरा रोड पर फेंककर और टायर जलाकर किसानों ने किया सरकार का निषेध
* तहसील कार्यालय के सामने डेढ घंटा किया चक्काजाम आंदोलन
वरूड/ दि.3- संतरा व कपास उत्पादक किसानों के उपज माल को उचित गारंटी दाम मिलने के लिए विक्रम ठाकरे मित्र परिवार व समस्त मोर्शी -वरूड कपास तथा संतरा उत्पादकों किसानों द्बारा आज वरूड तहसील कार्यालय के सामने मुलताई चौक पर एक से डेढ घंटे तक चक्काजाम आंदोलन किया गया. आंदोलन के दौरान सडक पर संतरे फेंककर और टायर जलाकर किसानों ने सरकार का निषेध किया. इस अवसर पर सरकार व स्थानीय जन प्रतिनिधि के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की गई. आंदोलन के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम तहसीलदार को सौंपा गया. आंदोलन के चलते यातायात ठप हो गया था. पुलिस ने किसान विक्रम ठाकरे और अन्य किसानों को डिटेन भी किया.
वरूड व मोर्शी तहसील के संतरा उत्पादक किसानों को न्याय दिलवाने के लिए संतरा उत्पादकों को प्रति हेक्टेयर 1 लाख रूपए अनुदान मिलने तथा संतरा व कपास उत्पादक किसानों को उचित गारंटी दाम मिलने के लिए यह चक्काजाम आंदोलन किया गया. किसानों को गारंटी दाम मिले तो किसान ही देश को सहयोग करेंगे, ऐसा वरूड पंचायत समिति के पूर्व सभापति ठाकरे ने कहा. जनता ने किसान पुत्र चयनित कर दिया. लेकिन किसानों की समस्या शासन स्तर पर पहुंचाने में विफल है. केवल कागजों पर निधि और संतरा प्रकल्प लाने का ढिंडोरा पीटा जाता है. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए एक संतरा प्रक्रिया प्रकल्प वरूड तहसील में तत्काल शुरू करने की मांग भी विक्रम ठाकरे ने इस अवसर पर दी. आंदोलन के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन वरूड के तहसीलदार को सौंपा गया. संतरा रोड पर फेंककर और टायर जलाकर किसानों ने सरकार का निषेध किया. बिना आंदोलन एक से डेढ घंटे तक चला. यह आंदोलन एक से डेढ घंटे तक वरूड तहसील कार्यालय के सामने मुलताई चौक पर चला. विक्रम ठाकरे समेत सैकडों किसानों पर मामले दर्ज किए गये. आंदोलन में वरूड व मोर्शी तहसील के सैकडों किसान शामिल हुए थे.