अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – चिखलदरा ब्लॉक टायगर प्रोजेक्ट अंतर्गत बफर जोन मेें महाराष्ट्र के सिडको प्राधिकारण व्दारा ग्लास स्कॉयवॉक का कार्य प्रगति पथ पर है. केंद्रीय व पर्यावरण मंत्रालय ने एनओसी देनी चाहिए, इस तरह की मांग विधायक बच्चू कडू ने पत्र व्दारा दी है. विश्व के तीसरे नंबर का स्कॉयवॉक बनाने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है. चिखलदरा टायगर प्रोजेक्ट अंतर्गत केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय व्दारा इको संवेदनशील जोन घोषित किया गया है. एमपीडीसी रिसॉर्ट से सनसेट पाँईंट तक दोनों पहाडियों में 500 मीटर तक स्कॉयवॉक का कार्य प्रगति पथ पर है.
राज्य सरकार के सिडको डेव्हलपमेंट प्राधिकरण के माध्यम से वन व पर्यावरण मंत्रालय को ऑनालाइन ना हरकत प्रमाणपत्र दिलवाने के लिए विशेष प्रस्ताव प्रेसित किया गया है. केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय के माध्यम से जब तक एनटीसीए राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की एनओसी नहीं मिलती तब तक स्कॉयवॉक का कार्य पूर्ण नहीं हो सकता. केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय व्दारा ना हरकत प्रमाणपत्र राज्य सरकार के वन पर्यावरण मंत्रालय को देकर विदर्भ का नंदनवन चिखलदरा को देश का सर्वोत्तम पर्यटन स्थल बनाना चाहिए, इस तरह की मांग विधायक बच्चू कडू ने केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर से की है.