मुंबई दि.2– मराठा समाज को आरक्षण देने का समर्थन करते हुए एमआईएम ने मुस्लिम को भी 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है. पार्टी प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक वारिस पठान ने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी शिक्षा में आरक्षण सुविधा देने के निर्देश दे रखे हैं. वारिस पठान ने वीडियो भी शेयर किया. जिसमें बताया गया कि एमआईएम ने राज्य सरकार के पास पहले ही डिमांड कर रखी है. राज्य में मराठा आरक्षण का मुद्दा इस समय गरमाया हुआ है. ऐसे में एमआईएम ने मुस्लिम आरक्षण की भी डिमांड उपस्थित कर दी है. वारिस पठान ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते समय मुस्लिम आरक्षण की मांग उपस्थित की थी. उस समय कांग्रेस ने एमआईएम को भाजपा की बी टीम कहकर उपहास किया था. कांग्रेस ने एमआईएम की आलोचना भी की थी.