पेंशन के लिए सरकार को दो टेंशन
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दी आंदोलनकारी सरकारी कर्मियों की सलाह
* पुरानी पेंशन के लिए किए जा रहे आंदोलन को दिया समर्थन
नागपुर/दि.12 – पुरानी पेंशन योजना की मांग को शीतसत्र के दौरान नागपुर विधान भवन पर मोर्चा लेकर पहुंच सरकारी कर्मचारियों से आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की. साथ ही कहा कि, यदि आज वे मुख्यमंत्री होते, तो निश्चित तौर पर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन संबंधित मांग को पूरा करते. इसके अलावा उन्होंने आंदोलनकारी कर्मचारियों को सलाह दी कि, पुरानी पेंशन की मांग के लिए राज्य सरकार को जमकर टेंशन दिया जाएगा.
इस समय पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, उन्होंने राज्य का मुख्यमंत्री रहते समय पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संदर्भ में चर्चा शुरु की थी. लेकिन कुछ गद्दारों ने गद्दारी करते हुए उनकी सरकार को गिरा दिया. यदि आज वे मुख्यमंत्री रहे होते, तो सरकारी कर्मचारियों को यह मोर्चा निकालने की जरुरत ही नहीं पडती. ठाकरे ने यह भी कहा कि, सरकार तोे केवल निर्णयों की घोषणा करती है और कागज पर रहने वाली घोषणाओं को अमल में लाने का काम सरकारी कर्मचारियों द्वारा किया जाता है. यदि ऐसे महत्वपूर्ण घटक को अपने अधिकारपूर्ण मांगों के लिए सडक पर उतरकर आक्रोश व्यक्त करना पड रहा है और गद्दारी करते हुए गठित हुई सरकार द्वारा इसकी ओर अनदेखी की जा रही है, तो पेंशन के लिए टेंशन दिए जाने की सख्त जरुरत है.