अमरावतीमुख्य समाचार

महिलाओं को रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दें

 स्वराज्य संगठन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – क्षेत्रिय मराठा फाउंडेशन संचालित स्वराज्य संगठन की ओर से महिलाओं को रोजगार संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों कोे लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में हाल ही में स्वराज्य संगठन व सेवाबायो मेडिकल एन्ड मैन पॉवर सप्लायर्स के तत्वावधान में सर्वे किया गया. इस सर्वे के अनुसार ग्रामीण महिलाओं में गर्भाशय से जुडी बीमारियां बडे पैमाने पर पायी गई. लिहाजा इस बारे में जागरुकता करने के लिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में 18 से 45 आयु समूह की महिलाओं के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए प्रत्येक महिलाओं के गर्भशायों की जांच करने की योजना है. इसके लिए लगने वाली सामग्री व जानकारी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हो व जांच होने के बाद संपूर्ण रिपोर्ट पहुंचाने की जिम्मेदारी पूरी की जाए. यह मांग की गई. इस वक्त महाराष्ट्र एचआर भूषण सुने, विदर्भ अध्यक्ष निखिल देशमुख, महिला अध्यक्षा शितल वाघमारे, जिला अध्यक्ष शैलेश गवले, शहर अध्यक्ष्ज्ञ सतीश ठाकूर, शहर उपाध्यक्ष मनिष दहापुते, मोर्शी तहसील अध्यक्ष पवन केने, समाज सेविका माधुरी सुने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button