अमरावतीमुख्य समाचार

जीएमसी डीन डॉ. बत्रा ने दी पीडीएमसी को भेंट

अति आधुनिक सुविधाओं का किया अवलोकन

अमरावती/ दि.4– प्रस्तावित शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल बत्रा ने शुक्रवार को पंजाबराव देशमुख स्मारक वैद्यकीय महाविद्यालय अस्पताल को भेंट दी. वहां की उपलब्ध अद्यावत सुविधाओं का अवलोकन किया. डॉ. बत्रा का पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख और न्याय वैद्यक शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. पवन टेकाडे ने आत्मीयता से स्वागत किया. डॉ. बत्रा ने विविध विभाग देखे. राष्ट्रीय वैद्यकीय आयोग के निरीक्षण हेतु क्या तैयारी करनी चाहिए, इस बारे में विभाग प्रमुखों ने डॉ. बत्रा को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. डॉ. सुषमा पांडे, डॉ. सविता पाटिल, डॉॅ. प्रसाद तोरकडी, डॉ. दिपाली विधले सभी वैद्यकीय अध्यापक वर्ग से उपयोगी चर्चा होने की जानकारी डॉ. बत्रा ने अमरावती मंडल को दी. उल्लेखनीय है कि डॉ. बत्रा अमरावती में अगले शैक्षणिक वर्ष से शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू करने के लिए प्रयत्नशील है. उनकी पीडीएमसी भेंट दौरान लोनिवि अभियंता तुषार काले, प्राजक्ता गोडे, परवेज, इर्विन अस्पताल के विशाल इंगले भी उनके साथ थे. कुछ नहीं कल्पना और बाते उनके ध्यान में आयी है. जिसका वे जिला स्त्री अस्पताल डफरीन परिसर स्थित इमारत की रेट्रो फिटिंग व मामूली मरम्मत राष्ट्रीय मेडिकल आयोग के मापदंडों के अनुसार करने में उपयोग में लायेंगे.

* इर्विन को भी भेंट
डॉ. बत्रा ने दोपहर के सत्र में जिला सामान्य अस्पताल इर्विन का अवलोकन किया. वहां विविध वार्डो में प्रस्तावित रेट्रो फिटिंग के बारे में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, सहायक शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे, मेडीसीन विभाग प्रमुख से विस्तार से चर्चा की. लोनिवि के रेड्डी भी इस समय उपस्थित थे. डॉ. बत्रा ने गहन चिकित्सा विभाग आयसीयू की बेड संख्या 6 से बढाकर 20 करने के बारे में बतलाया. उपाय योजना का सुझाव दिया. उसी प्रकार फिलहाल जहां शल्य चिकित्सक का कार्यालय है, वहां नया 50 बेड का स्त्री रोग व प्रसूति वार्ड करने के बारे में रेट्रो फिटिंग इस्टीमेट देने कहा. सभी वार्ड के प्रसाधन कक्ष की मरम्मत और रंगरोगन आदि का इस्टीमेट डॉ. बत्रा ने मांगा ताकि प्रशासकीय मान्यता के लिए भेजा जा सके. सरकार से बजट में इसके लिए प्रावधान करवाया जा सके. डॉ. बत्रा ने सभी के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि इर्विन और डफरीन अस्पताल नये सरकारी मेडिकल कॉलेज से संलग्न होनेवाले है. इस बारे में कागजी कार्रवाई लगभग पूर्ण हो गई है. अगले वर्ष मेडिकल कॉलेज साकार होनेवाला है.

Related Articles

Back to top button