मुख्य समाचार

गोकुलम गौरक्षण मेें स्व. गिन्नीदेवी व स्व. जुगलकिशोर अग्रवाल स्मृति कक्ष लोकार्पित

अमरावती मंडल के संचालक अग्रवाल परिवार की सामाजिक सदाशयता

संपादक अनिल अग्रवाल व प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल के हाथों फीता काटकर शुभारंभ
अमरावती-/दि.22 गौरक्षा व गौसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले कठोरा रोड स्थित गोकुलम गौरक्षण संस्था में गत रोज स्व. गिन्नीदेवी व स्व. जुगलकिशोर अग्रवाल की स्मृति में बनाये गये कक्ष का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया. इस कक्ष का निर्माण अपने माता-पिता की स्मृति में दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल व प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल द्वारा करवाया गया है. जिनके हाथों गत रोज गोकुलम गौरक्षण में समारोहपूर्वक इस कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
इस आयोजन में सबसे पहले गोकुलम गौरक्षण संस्था के संस्थापक डॉ. हेमंत मुरके, ट्रस्टी विनय बोथरा तथा संरक्षक अनिल नरेडी ने संस्था को अत्याधुनिक व सुसज्जित निवास सुविधा से युक्त कक्ष के लिए सहायता प्रदान करने हेतु अग्रवाल परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए अग्रवाल परिवार के सदस्यों का संस्था में भावपूर्ण स्वागत किया. साथ ही इस समय आयोजीत समारोह में संस्थाध्यक्ष डॉ. हेमंत मुरके ने बताया कि, इस संस्था में हमेशा ही गौवंशिय जानवरों के साथ ही दुधारू व पालतु जानवरों का इलाज चलता रहता है. इसके तहत कई तरह की जटील शल्यक्रियाएं भी की जाती है. जिसके लिए कई बार बाहर से विशेषज्ञ डॉक्टर यहां बुलाये जाते है. साथ ही कई बार अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने हेतु देश के अलग-अलग हिस्सों से संत महात्माओं एवं गौसेवकों का गोकुलम गौरक्षण संस्था में आगमन होता है. अब उन्हेें संस्था में निवास हेतु इस कक्ष के जरिये बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. ऐसे में अमरावती मंडल के संचालक अग्रवाल परिवार द्वारा दिये गये सहयोग को बहुमूल्य कहा जा सकता है.
स्वागत सत्कार के बाद माया व राजेश अग्रवाल तथा संगीता व अनिल अग्रवाल के हाथों विधि-विधान के साथ फीता काटते हुए स्व. गिन्नीदेवी व स्व. जुगलकिशोर अग्रवाल की स्मृति में बनाये गये सर्व सुविधायुक्त वातानुकूलित आवासीय कक्ष का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, मार्गदर्शक पं. देवदत्त शर्मा तथा गौरक्षण संस्था के पूर्व अध्यक्ष जगदीशप्रसाद अग्रवाल उपस्थित थे. सभी उपस्थित गणमान्योंं ने अग्रवाल परिवार को उनकी सामाजिक सदाशयता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया.
इस अवसर पर गोकुलम गौरक्षण संस्था के पदाधिकारियों व चिकित्सकों ने संस्था में गौसंवर्धन हेतु किये जानेवाले कामों की सभी उपस्थितोें को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जिसके तहत इस संस्था में कार्यरत पशु शल्य चिकित्सक डॉ. पाटील, डॉ. गिरी, डॉ. इखार, डॉ. कुलकर्णी, डॉ. सोनार व डॉ. किनगे ने सभी उपस्थितों को गोकुलम में चलनेवाले कामकाज एवं यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
इस अवसर पर राजेश अग्रवाल व अनिल अग्रवाल मित्रमंडल एवं अग्रवाल परिवार के हितचिंतकों के तौर पर किशोर गोयनका, प्रमोद अग्रवाल (चुडीवाला), राजश्री शर्मा, पुरूषोत्तम मुंदडा, ओमप्रकाश चांडक, संतोष कासट, राधेश्याम चांडक, प्रमिला चांडक, मनोज नावंदर, वीरेंद्र शर्मा, संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (के.बी.), श्याम शर्मा, सुरेश रतावा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, दीपक अग्रवाल (धामोरिया), राजेंद्र चांडक, दिलीप साबू, प्रदीप अग्र्रवाल, अवध अग्रवाल, घनश्याम ककरानिया, मनीष खंडेलवाल, कैलाश मंगरोलिया, नरेंद्र बाहेती, निखिल बाहेती, पंकज शर्मा, भाउलाल इंधाने, सुरेशचंद्र अग्रवाल, उमेश नावंदर, डॉ. गोविंद लाहोटी, देवकीनंदन अग्रवाल, संजय राठी, सुनील नरेडी, दिलीप शर्मा, आशिष घोटे, हुकमीचंद खंडेलवाल, अनिल अग्रवाल (कपबशी), भरत अग्रवाल, प्रवीण करवा, नारायण अग्रवाल, हरिश्चंद्र गोयल, डॉ. रवि खेतान, मुरलीधर अग्रवाल, आशा गग्गड, दिपीका गग्गड, कांता गग्गड, राजश्री शर्मा, पुष्पलता इंधाने, उषा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रशांत पनपालिया, अमित अग्रवाल, घनश्याम गोयनका, प्रदीप रूणावत जैन, कमल डागा, राजेंद्र जाजू, सुदर्शन भंसाली, जय जोशी, संजय झुनझुनवाला, सुदर्शन जैन, एन. डी. कलंत्री, वसंतकुमार दवचे, रामप्रकाश गिल्डा, दिनेश बाहेती, सतीश अटल, निलेश टावरी, प्रकाश केडिया, प्रदीप झंवर, जगदीश गग्गड, सुनिल अग्रवाल, लीलाधर मोर, सत्यनारायण छांगाणी, शरद कासट, राजेंद्र वर्मा, बेबी अग्रवाल, प्रिती खंडेलवाल, सरोज लोया, कुसुम अग्रवाल, राधा अग्रवाल, ज्योती गुप्ता, सी. जी. गिरी, डॉ. प्रकाश अंबारकर, डॉ. अशोक किनगे, डॉ. जे. पी. कुलकम, जवाहर गांग आदि गणमान्य उपस्थित थे.
सर्वाधिक उल्लेखनीय यह रहा कि, इस आयोजन से प्रेरणा लेकर राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड ने भी अपने श्रध्देय स्व. श्रीमती बिरजीदेवी शिवप्रसादजी गग्गड एवं स्व. अरूणकुमार शिवप्रसादजी गग्गड की स्मृति में यहां पर एक कक्ष बनाकर देने का संकल्प लिया. साथ ही उपस्थितों ने गौरक्षण संस्थान द्वारा किये जाते कार्यों से प्रभावित होकर अपनी ओर से यथायोग्य धनराशि दान स्वरूप प्रदान की.

Related Articles

Back to top button