
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – इस समय जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने के साथ-साथ बाजारों में ग्राहकी का दौर शुरू हुआ, वैसे ही अब बाजार काफी हद तक संभलता नजर आ रहा है.
उल्लेखनीय है कि, विगत लंबे समय से लॉकडाउन व संचारबंदी के चलते सराफा बाजार भी काफी अरसे तक बंद रहा और कुछ समय पहले अनलॉक में थोडी-बहुत छूट मिलने के बावजूद ग्राहकी में कोई विशेष जोर नहीं रहने और मांग कम रहने की वजह से सोने व चांदी के दामों में काफी हद तक गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे चमकीली धातुओं के दाम तेजी पकडने लगे है. इसके तहत सोना एक बार फिर 50 हजार रूपये प्रति तोला के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं चांदी भी उछलकर 71 हजार 500 रूपये प्रति किलो की दर पर जा पहुंची है. अनुमान के मुताबिक जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढेगी, वैसे-वैसे सोने व चांदी के दामों में तेजी का आलम दिखाई देगा.