अमरावतीमुख्य समाचार

सोना फिर लुढका, चांदी स्थिर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – विगत 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद सोने व चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बजट से पहले 51 हजार रूपये प्रति तोला की दर पर रहनेवाला सोना गत रोज तक 49 हजार रूपये प्रति तोले पर आ गया था. वहीं शुक्रवार को और 500 रूपये लुढककर 48 हजार 500 रूपये प्रति तोला के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं चांदी इस समय 67 हजार रूपये प्रति किलो की दर पर पहुंचकर स्थिर है. बता दें कि, बजट से पहले चांदी 74 हजार रूपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही थी और बजट के बाद गुरूवार तक चांदी के दाम लुढककर 67 हजार रूपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गये. यहीं दाम शुक्रवार को भी बने रहे.

Back to top button