बजट के बाद सोने व चांदी के दामों में गिरावट
सोना 700 रूपये तोला और चांदी 3 हजार रूपये किलो से टूटे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – गत रोज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा पेश किये गये बजट में सोने व चांदी पर आयात शुल्क की दर को साढे 12 फीसद से घटाकर 5 फीसद किये जाने की वजह से सोने व चांदी जैसी चमकीली धातु के दामों में गिरावट दर्ज होनी शुरू हो गयी है. बजट पेश किये जाने के बाद पहले ही दिन 24 कैरेट सोने के दाम 50 हजार 900 रूपये प्रति तोला से घटकर 50 हजार 700 रूपये प्रति तोला के दाम पर पहुंच गये है. वहीं कल तक 74 हजार रूपये प्रति किलो की दर पर बिकनेवाली चांदी अब 71 हजार रूपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गयी है.
इस संदर्भ में स्थानीय सराफा व्यवसायी राजेंद्र भंसाली के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा बजट में सोने व चांदी पर आयात शुल्क घटाने का दूरगामी असर दिखाई देगा और देश में सोने व चांदी का आयात बढने के साथ ही इन दोनों चमकीली धातुओें के दामों में और भी अधिक गिरावट देखी जा सकती है. फिलहाल यह तय नहीं कि, दोनोें धातुओें के दाम अपने किस स्तर पर जाकर स्थिर होंगे. ऐसे में आगामी सप्ताह सराफा बाजार के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण कहा जा सकता है.