जिले में तीन दिन के दौरान बिका 25 करोड का सोना-चांदी
मांग में तेजी रहने के बावजूद बाजार रहा स्थिर
अमरावती/दि.6 – कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन का दौर बीत जाने के बाद डेढ वर्ष के अंतराल पश्चात पहली बार दशहरा और दीपावली का पर्व बडे धूमधाम के साथ मनाया गया और दीपावली पर्व के अवसर पर पहले से भी अधिक उत्साह व रौनक का माहौल रहा. साथ ही बाजार के सभी क्षेत्रों में जबर्दस्त ग्राहकी का आलम दिखाई दिया. विशेष तौर पर धनतेरस व दीपावली जैसे मुहूर्तों पर सराफा बाजार में अच्छी-खासी रौनक रही और एक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष पूरे जिले में 25 करोड रूपये के सोना-चांदी की बिक्री हुई है.
अमरावती सराफा एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत दो वर्षों की तुलना में इस वर्ष अपेक्षाकृत तौर पर सराफा बाजार में ग्राहकी का प्रमाण अधिक व बेहतरीन रहा और पहले की तुलना में सोने-चांदी की मांग में अच्छी-खासी तेजी रही, लेकिन बावजूद इसके पूरे सीझन के दौरान सोने व चांदी के दामों में कोई तेजी नहीं आयी, बल्कि जबर्दस्त ग्राहकी के बीच भी दाम पूरी तरह से स्थिर है. इस समय 24 कैरेट सोना 49 हजार 200 रूपये तथा 22 कैरेट सोना 46 हजार 500 रूपये प्रति तोला की दर पर है. वहीं चांदी 67 हजार रूपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है. विगत आठ दिनों के दौरान दोनों ही चमकीली धातुओं की दामों में एक-दो बार 100-200 रूपये का हलका उतार-चढाव देखा गया, जो बेहद सामान्य सी बात है. ऐसे में बाजार के स्थिर रहने और दो वर्ष बाद चयन व सुकून के साथ दीपावली मनाने का मौका मिलने की वजह से लोगों ने अच्छी-खासी खरीददारी की. जिससे बाजार में शानदार रौनक दिखाई दी.