सोना हुआ और सस्ता, निवेश का अच्छा अवसर
चांदी के दाम भी लुढके, जल्द ही दरें बढने के आसार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – विगत वर्ष कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने स पहले सोना करीब 42 हजार रूपये प्रति तोला की दर पर था, जो आगे चलकर कोरोना संक्रमण काल जारी रहने के दौरान भी 55 हजार रूपये प्रति तोला पर पहुंच गये थे. किंतु बाद में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान मांग नहीं रहने के चलते सोने के दाम घटने शुरू हुए और अब ेसोना प्रति तोला 46 हजार रूपये की दर पर जा पहुंचा है. अनुमान जताया जा रहा है कि, सोने के दाम 45 हजार रूपये प्रति तोला की दर तक जा सकते है. वहीं लगभग यही हाल सफेद चमकीली धातु चांदी का भी है. जिसके दाम लुढकते-लुढकते 68 हजार रूपये प्रति किलो पर आ पहुंचे है, जो किसी समय करीब 75 हजार रूपये प्रति किलो की दर पर थे. ऐसे में मौजूदा दौर को सोने व चांदी में निवेश करने हेतु अच्छा समय माना जा रहा है. क्योेंकि उम्मीद है कि, वर्ष 2021 के आनेवाले समय में दोनों चमकीली धातुओं के दामोें में जबर्दस्त तेजी आ सकती है.
स्थानीय सराफा बाजार के सुत्रों के मुताबिक इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही मंदी की वजह से सोने व चांदी के दामोें में लगातार गिरावट चल रही है. लेकिन बहुत जल्द हालात संभल जायेंगे और बाजार स्थिर हो जायेगा. जिसके बाद धीरे-धीरे चमकीली धातुओं की दरों में तेजी भी आना तय है. जिसके तहत सोने के दाम प्रति तोला 60 हजार रूपये के स्तर तक जा सकते है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, यह सोने व चांदी में निवेश करने का शानदार अवसर है.