अमरावतीमुख्य समाचार

सोने के आभूषण चुराने वाले ऑटो चालक को दबोचा

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – महिला के सोने के आभूषण चुराकर ले जाने वाले ऑटो चालक को सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया है. वहीं उसके पास से 2 लाख 42 हजार 600 रुपयों का माल जब्त किया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के आदर्श नगर में रहने वाली महिला महानंदा अहिरकर गुरुवार को अपनी बहन के घर छोटासा समारोह होने से गोफगव्हाण गांव गई थी. वहां से अमरावती लौटते समय महिला के पास सोने के आभूषणों से भरी बैग थी. जिसमें 15 ग्राम सोने की चेन, 16 ग्राम का सोने का नेकलेस, कान के दो झुमके, सोनी की 2 ग्राम की नथनी कुल 2 लाख 42 हजार 600 रुपयों का माल था. सफर के दौरान अज्ञात ने आभूषणों से भरी बैग उडा ली. गांधी चौक में महिला को बैग चोरी होने की बात पता चली. इसके बाद महिला तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस थाने में पहुंची ओैर शिकायत दर्ज कराई. सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया और मामले की जांच शुरु की. जांच के दौरान पुलिस ने भातकुली निवासी ऑटो चालक अबीत खा वरीश खा को हिरासत में लिया. उसे कडाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने चोरी की बात कबुल की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2, राजापेठ सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, गुन्हे विभाग के पुलिस निरीक्षक विवेकानंद राउत, पीएसआई श्रीकांत नारमोड, एपीआई रविंद्र काले, पुलिस कर्मी जुनैद खान, शैलेश लोखंडे, आशिष विधे, पंकज अंभोरे, उमाकांत आसोलकर ने की है.

Related Articles

Back to top button