अमरावतीमुख्य समाचार
महिला की बैग से सोने के आभूषण चुराए
![chor-amvati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/07/chor-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.२० – शहर के बस स्टॉप परिसर में बस से उतरी महिला की बैग से अज्ञात ने सोने के आभूषण चुरा लिए.
बता दें कि अमरावती में रहनेवाली महिला शनिवार की रात में अपनी ननद के साथ परतवाड़ा बस से अमरावती आयी थीं. अमरावती बस स्टॉप पर उतरने के बाद उसे बैग की चेन खुली दिखाई दी. बैग में नगदी सहित लाखों रूपयों के आभूषण थे. जब महिला ने बैग को छाना तो आभूषण गायब दिखाई दिए. बैग में १ लाख ८ हजार रुपए मूल्य के आभूषण थे. इसके बाद महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी.