महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चंद्रपुर में सोने की खान

महाराष्ट्र होगा मालामाल

* सीएम शिंदे खुश, बडा स्टील प्रकल्प भी लाएंगे
मुंबई/दि.2- महाराष्ट्र के भूगर्भ में कोयला, बॉक्साइड, लोहा जैसे खनिज के साथ सोना भी छिपा होने की जानकारी सामने आई हैं. चंद्रपुर के मिंझरी और बामणी क्षेत्र में भूगर्भ में सोने के दो ब्लॉक (खान) मिले हैं. इस क्षेत्र में जमीन की खुदाई करने पर बडे प्रमाण में तांबा और सोना मिल सकता है, इस आशय की रिपोर्ट केंद्र सरकार के खनिकर्म विभाग ने राज्य खनिकर्म विभाग को देने की खबर हैं. उधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐसी खबर पर आनंद व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय अधिकारियो ंने महाराष्ट्र में चंद्रपुर में सोने के दो ब्लॉक होने की जानकारी उन्हें दी हैं. यदि यह सही होता है तो राज्य के लिए बडी उपलब्धि होगी. प्रदेश मालामाल होने का अंदाज जानकारों ने व्यक्त किया हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खनिकर्म क्षेत्र में बडा स्कोप होने की बात कही. यह भी कहा कि, गडचिरोली जैसे दुर्गम क्षेत्र में भारत का सबसे बडा स्टील प्लांट शुरु किया जा सकता हैं. उनकी सरकार निश्चित ही इसके लिए प्रयत्न करेगी.
* परिषद में अचानक बताया था सीएम ने
चंद्रपुर के अलावा सिंधुदर्ग में भी सोने की खान की संभावना विशेषज्ञों ने जताई थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के ताज होटल में खदान क्षेत्र के अवसर विषय पर निवेषकों की परिषद में बोलते-बोलते अचानक उनके मुंह से सोने की खदान वाली बात निकली. खनिकर्म संशोधन संस्था शुरु कर खनिकर्म व्यवसाय की दिक्कतें दूर करने पर सीएम ने यह कहते हुए जोर दिया कि इससे प्रदेश का राजस्व बढेगा तो, रोजगार भी उत्पन्न होंगे. इस परिषद में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, रेलवे और कोयला राज्य मंत्री रावसाहब दानवे तथा प्रदेश के खनिकर्म मंत्री दादा भुसे, केंद्रीय सचिव विवेक भारद्बाज, अमृत लाल मीना भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि, शीघ्र ही गडचिरोली में बडा स्टील प्रकल्प शुरु किया जा सकता हैं. साफ है कि सरकार की इस बारे में किसी बडी कंपनी से बातचीत चल रही हैं. उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे गडचिरोली के पालकमंत्री रह चुके हैं. कभी बेहद नक्सल प्रभावी माने जाते गडचिरोली में हाल के वर्षो में नक्सल गतिविधियों में भारी कमी आई हैं.

Related Articles

Back to top button