अमरावतीमुख्य समाचार

सोने में आयी तेजी, 50300 प्रती तोला पहुंचा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – इस समय कोविड संक्रमण के चलते लागू की गई संचारबंदी की वजह से भले ही सभी सराफा प्रतिष्ठान बंद है और सराफा बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा दिखाई दे रहा है, किंतु इसके बावजूद सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है और इस वक्त सोना प्रती तोला 50 हजार 300 रूपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं चांदी इस वक्त 74 हजार 500 रूपये प्रति किलो के स्तर पर है. चांदी में भी कुछ हद तक तेजी दिखाई दे रही है.
बता दें कि, इससे पहले 52 से 53 हजार रूपये प्रति तोला के बीच रहनेवाला सोना पिछले दिनों लॉकडाउन की वजह से लगातार लुढकना शुरू हुआ था और सोने के प्रती तोला दाम 47 हजार रूपये के आसपास जा पहुंचे थे. लगभग यहीं हाल चांदी का भी रहा. जब 74 हजार रूपये प्रति किलो के आसपास रहनेवाली चांदी के दाम घटकर 68 हजार रूपये प्रती किलो के आसपास जा पहुंचे थे. किंतु अब धीरे-धीरे दोनोें चमकिली धातुओं का बाजार स्थिर होना शुरू हुआ है. साथ ही दोनों धातुओं के दामों में भी कुछ हद तक तेजी दिखाई दे रही है. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों यद्यपि लॉकडाउन के चलते सभी सराफा प्रतिष्ठान बंद है. किंतु शादी-ब्याह का सीझन रहने की वजह से सोने व चांदी सहित आभूषणों की ऑनलाईन खरीदी-बिक्री का काम अच्छाखासा चल रहा है.

Related Articles

Back to top button