महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीएसटी वसूली हेतु महाराष्ट्र को गोल्ड

सुधार नीति में रजत पुरस्कार

मुंबई दि.6– प्रतिष्ठित टीआईओएल पुरस्कार से महाराष्ट्र के जीएसटी विभाग का गुरुवार को यहां होटल ताज में आयोजित शानदार समारोह में गौरव किया गया. वित्त व नियोजन मंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में जीएसटी विभाग ने सुधार नीति श्रेणी में भी रजत पदक प्राप्त किया है.जबकि मूल्यवर्धित कर प्रशासन में उसे स्वर्ण पुरस्कार मिला है. महाराष्ट्र की जीएसटी वसूली प्रतिमाह 25 हजार करोड से अधिक रही है. देश में अनेक बडे राज्यों से महाराष्ट्र का कर संकलन अधिक है. टीआईओएल को मान्यता प्राप्त है. चयन समिति में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के. पटनायक, शिवकीर्ति सिंह, 15वें वित्त आयोग के सदस्य ए. एन. झा तथा प्रसिद्ध व्यवसायी एवं कानून विशेषज्ञों का समावेश रहा.

Back to top button