देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुप्तांग में छिपाकर लाया 42 लाख का सोना

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जांच में पकडा गया

हैदराबाद /दि.26- स्थानीय राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले एक यात्री को कस्टम के अधिकारियों ने अपनी हिरासत में लिया. मस्कत से हैदराबाद विमानतल पर पहुंचे इस यात्री के पास से सोने की पेस्ट बरामद हुई, जिसे उसने अपने गुप्तांग में छिपा रखा था. इस यात्री ने अपने गुदाद्बार में सोेने की पेस्ट रहने वाली छोटे-छोटे आकार की दो ट्यूब छिपाई थी. जिसका मूल्य 42 लाख रुपए आंका गया है. कस्टम जांच के दौरान इस यात्री को हिरासत में लेने के साथ ही इसके पास से 42 लाख रुपए मूल्य के सोने की पेस्ट को बरामद किया गया.

Back to top button